डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती छाया देवी ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जनपद के सफाई कर्मचारियो की समस्याओ को सुना। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी कर्मचारियो विशेषकर महिला सफाई कर्मियो को विभागो द्वारा दी जाने वाली सुविधाये समय से मुहैय्या कराया जाये। उन्होने कहा कि सफाई कर्मियो को किसी के द्वारा उत्पीड़न पर कड़ी कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि यदि कोई कर्मचारी अस्वस्थ है तो उसे विभाग से निकालने की कार्यवाही न की जाये।
यह भी कहा कि यदि किसी कर्मचारी अस्वस्थता व बीमारी के कारण निकाला गया है तो उसे पुनः कार्य पर रखा जाये। उन्होने कहा कि आउटसोसिंग सेवा प्रदाताओ का लेबल एक्ट के तहत पंजीकरण कराया जाय। कुछ महिला सफाई कर्मियों के द्वारा यह शिकायत करने पर कि उनके द्वारा ठेला, ट्राली आदि को खीचने हेतु प्रेरित किया जाता है जिस पर उन्होने ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित किया कि स्वयं निरीक्षण कर ऐसे इंसपेक्टर व सफाई नायको के विरूद्ध कार्यवाही करें। शैक्षिक योग्यता पूरी करने वाले महिला कर्मचारियो के द्वारा पदोन्नति की मांग पर मा0 सदस्य ने नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होन यह भी कहा कि सरकार की तरफ से चलायी जा रही योजनाओ से सम्बन्धित होर्डिग लगाकर प्रचार प्रसार करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को लाभ पहुॅचाना सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि यदि किसी कर्मचारी का कोई देय लम्बित हो तो उसे समय पर मुहैया कराये। इसके पूर्व अष्टभुजा गेस्ट हाउस में लगाये गये प्रधानमंत्री आवास स्वच्छकार योजना के तहत कैम्प लगाया गया जिसमें 19 लोगो की कराया गया तथा निर्देशित किया गया कि छूटे हुये पात्र व्यक्तियो को योजना का लाभ दिलाने के लिये आवेदन कराये। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।