0 एप्रोच रोड को जल्द बनवाने का निर्देश
0 उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रहे साथ मे
डिजिटल डेस्क , मिर्ज़ापुर।
सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को पहाड़ी ब्लॉक में बेलवन नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरएस उपाध्याय को निर्देश दिया कि इस पुल पर शीघ्र आवागमन शुरू कराने के लिए एप्रोच रोड को जल्द बनवाएं।
सांसद श्रीमती पटेल ने कहा कि एप्रोच रोड व उसकी गार्डवाल के निर्माण में विशेष सावधानी बरती जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि बरसात में आम तौर ओर एप्रोच रोड की गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो जाती है। लिहाजा इस पर भारी वजन का रोलर चलाने के बाद ही पेंटिंग की जाए।
प्रोजेक्ट मैनेजर ने सांसद को आश्वस्त किया कि गुणवत्ता से किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि इस पुल के निर्माण हेतु सांसद अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास और क्षेत्रीय विधायक के अनुरोध पर करीब 12 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से वर्ष 2018 में बनना शुरू हुआ था। इस समय पुल का निर्माण हो चुका है। रेलिंग भी बन गई है। सिर्फ एप्रोच रोड का काम बाकी है।
सांसद के साथ अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद, युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, अनुसूचित मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद कनौजिया, जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान, दुर्गेश पटेल, आनंद सिंह पटेल, पिंटू अग्रहरि, संतोष पटेल, आईटी मंच के जिलाध्यक्ष हेमन्त बिंद, अनिल सिंह पगड़ी आदि उपस्थित थे।
बेलवन नदी पर पुल निर्माण से लोगो को आवागमन में मिलेगी काफी राहत
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
विकास खण्ड पहाड़ी के बेलवन गाँव स्थित नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण बुद्धवार को जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया। पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है पुल की लंबाई 215 मीटर व लागत 1215.79 लाख के धनराशि से कराया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य 31 मार्च 2018 से प्रारंभ है और जून 2021 तक पूर्ण होना है। पुल निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर रविशंकर उपाध्याय ने बताया की पुल का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है। रैलिंग व सड़क पिचिंग का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। सड़क पिचिंग के दौरान जो भी मकान निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर रहे थे।उन मकान स्वामियों को मुआवजा देकर पिचिंग का भी निर्माण चल रहा है जो की वह भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर राज्य सेतु निगम के जेई संजीव कुमार, ऐई एच एन यादव,विनोद पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों में भी सांसद कहा अपनी समस्या
पड़री (मिर्ज़ापुर)।
निर्माणधीन पुल का निरीक्षण करने पहुँची जिले की सांसद से कुछ लोगो ने अपनी भी पेयजल, नाली निर्माण से जुड़े समस्याओ को अवगत कराया। जिस पर सांसद ने आस्वासन दिया की जल्द ही आप लोगों के समस्या का भी निराकरण किया जाएगा।