मिर्जापुर

दुर्घटना में घायलो की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन को जिला स्तर पर किया जायेगा सम्मानित: अनुप्रिया पटेल

0 शत प्रतिशत स्कूली वाहन चालको का व्यवस्थित तरीके से कराये नेत्र परीक्षण – सांसद
0 18 वर्ष के ऊपर के बालको को कैम्प आयोजित कर सड़क सुरक्षा/यातायात
नियमो के बारे में दी जाये जानकारी
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
 सासंद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, ए0आर0टी0ओ0 विवेक शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहें। बैठक में प्रदेश में चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक के अभियान के अन्तर्गत अब तक कराये गये कार्यो की समीक्षा के दौरान सांसद ने जनपदवासियो से अपील करते हुये कहा कि रास्ते में कही भी किसी व्यक्ति की दुर्घटना में घायल होने पर सहायता/अस्पताल तक पहुॅचाने वाले व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) करने वाले व्यक्ति को पुलिस के द्वारा पूछताछ के बहाने परेशान नही किया जायेगा।
उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा। सांसद ने कहा कि अभियान के तहत महाविद्यालयो, इण्टर कालेजो के 18 वर्ष से अधिक के छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमो के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होने कहा कि स्कूलो के वाहन चालको का शत प्रतिशत नेत्र परीक्षण व्यवस्थित ढंग से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि जनपद के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर भी परिवाहन विभाग द्वारा कैम्प लगाकर यातायात नियमो के बारे में लोगो को जानकारी दी जाये। उन्होने कहा कि टोल प्लाजाओ पर भी परिवाहन विभाग द्वारा शत प्रतिशत वाहन चालको के नेत्र परीक्षण क लिये व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि 50 वर्ष के ऊपर के ऐसे व्यक्ति जो लाइसेंस बनवाने/नवीनीकरण के लिये आवेदन कर रहे हैं। उनका भी नेत्र परीक्षण अवश्य करायें। बैठक में उपस्थित मोटर ऐसोसियेशन के पदाधिकारियो के कहा गया कि वे अपने वाहन चालको को शराब पीकर गाड़ी न चलाने की हिदायत अवश्य दें। यह भी बताया गया कि जनपद 25 ब्लैक स्पाट की पहचान अब तक की गयी है उनमे सुधार से सम्बन्धित कार्य एवं सभी सड़क अभियांत्रिकी उपायो की निगरानी करने को कहा गया। सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा/यातायात नियमो का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये तथा ए0एल0एस0एस0 एम्बुलेंस एवं 108 एम्बुलेंस को अधिक दुर्घटना होने वाले स्थानो के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर रखा जाये ताकि समय रहते उपचार हेतु पहुॅच सके। बैठक में गति सीमा और यातायात शांत करने के उपायो नगर/शहर क्षेत्रो मे यातायात पार्क सह प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना सहित सड़क सुरक्षा के अहम बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।  बैठक में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!