०एएमटी स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांसद ने की शिरकत
डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर।
सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मिर्जापुर जनपद को अग्रणी बनाना उनका उद्देश्य है। जब यहाँ के बच्चों को हर तरह की शिक्षा जिले में ही मिलने लगेगी, सही मायने में विकास तभी होगा। श्रीमती पटेल गुरुवार को मतवार स्थित एएमटी स्कूल के वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि बेहतर स्कूलिंग से ही बच्चों के भविष्य की नींव पड़ती है। उनकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास शिक्षक करें, तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
सांसद ने शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में कराए गए कार्यो को भी बताया। इस अवसर पर छानवे विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल जी, रमाकांत सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद, डॉ एस पी पटेल, प्रदेश सचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्री गुलाब बहादुर पटेल, जिला महासचिव श्री लालजी मोर्य जिला सचिव श्री राजाराम पाल, सतीश अग्रहरी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, तुलसी पाल, राजेश्वरी पटेल, जनार्दन कोल, नगर विधान सभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, रतन सिंह पटेल, अनिल सिंह पगड़ी, सत्यम गोलू, सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।