एजुकेशन

विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे पांच दिवसीय निपुण जांच शिविर उद्घाटित

जितेंद्र श्रीवास्तव
 डिजिटल डेस्क, चुनार। 
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के पांच दिवसीय निपुण जांच शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अशर्फीलाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए बताया कि हम विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने का गुण सीखते हैं तथा इस विधा के द्वारा छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का एक सुंदर अवसर प्राप्त होता है, जिसके द्वारा हम जीवन में आने वाली कठिनाइयों से बहुत ही सरलता से बाहर निकल सकते हैं। रोवर्स रेंजर्स न केवल स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करता है बल्कि परिवार समाज एवं संपूर्ण राष्ट्र के उत्थान में भी महती भूमिका निभाता है। अतः आप सभी लोग रोवर्स रेंजर्स के गुणों को भली-भांति आत्मसात करें।
उद्घाटन सत्र का संचालन रोवर  लीडर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रेंजर प्रभारी डॉ नलिनी सिंह ने किया। निपुण जांच शिविर के पहले दिन  प्रशिक्षकों ने रोवर्स रेंजर्स को स्काउट गाइड का इतिहास प्रार्थना झंडा गीत सीटी के संकेत ध्वज शिष्टाचार कलर पार्टी एवं मार्च पास्ट के गुणों को भलीभांति सिखाया। निपुण जाॅच शिविर में सायंकाल रोवर्स रेंजर्स ने सेवा भावना की द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थित सम्पूर्ण वृक्षों को जल दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ राम मनोहर शर्मा, डॉ मंजू शर्मा, डॉ माधवी शुक्ला ,डॉक्टर कुसुम लता, डॉक्टर सूबेदार यादव, डॉ रजनीश, डॉक्टर मनोज कुमार प्रजापति, डॉ राजेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉक्टर संकटा प्रसाद, डॉक्टर शेफालिका राय, बुद्धिमान, संतोष ,  पारस आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!