एजुकेशन

मिशन प्रेरणा के तहत दो दिवसीय आधारशिला क्रियान्वयन शिक्षक प्रशिक्षण का प्रारंभ

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
विकास खंड राजगढ़ के ददरा ग्राम में स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मिशन प्रेरणा के तहत 17 फरवरी से शिक्षकों का आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंट रिच मैटेरियल आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर के किया। इस दौरान सन्दर्भदाताओं ने बदलते कक्षा कक्ष की तस्वीर, प्रिंट रीच सामग्री का उपयोग, शिक्षण में गणित किट की उपयोगिता के बारे में शिक्षकों को विस्तार से बताया।
मिशन प्रेरणा अन्तर्गत प्रेरणा सूची, प्रेरणा लक्ष्य व प्रेरणा तालिका व आधारशिला क्रियान्वयन तथा समृद्ध हस्तपुतिका की प्राथमिक कक्षाओं में उपयोगिता पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण सीमैट प्रयागराज के निर्देशन में संचालित किया जा रहा हैं। सन्दर्भदाताओं में एआरपी आलोक जौहरी, ओम राहुल सिंह, केआरपी अशोक कुमार, शक्तिधर द्विवेदी, सुरेश सिंह तथा तकनीकी सहायक अनिल व दिलीप मौजूद रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!