डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज(मीरजापुर)।
हलिया थाना क्षेत्र के बरया गांव से मीरजापुर के लिए सवारियों को ले जा रही रोडवेज बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक और ट्रक चालक समेत 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भटवारी गांव स्थित नर्सरी मोड़ से आगे अंधे मोड़ पर शनिवार सुबह पौने नौ बजे के करीब सवारियों को बैठाकर मीरजापुर जा रही रोडवेज बस और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर में बस में बैठे दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल यात्रियों ने बताया कि रोडवेज चालक तेज गति से बस चला रहा था और जैसे ही भटवारी गांव स्थित नर्सरी मोड़ पर बस पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। एकाएक हुए हादसे से आंखों के सामने अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
रोडवेज बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत होने से घायल यात्रियों की चीख-पुकार पर मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा ग्रामीणों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल बस चालक को बस से बाहर निकाला तथा घायल सवारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बस चालक सुरेश सिंह (35), ट्रक चालक रमेश कुमार(35) और महिला यात्री सुनीता (28) की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मंडली चिकित्सालय रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों में भगवंती 40 निवासी बड़ौही, रामबली 45 निवासी बड़ौही, निधि 2 वर्ष बड़ौही, प्रेमा 30 बड़ौही, शांति 40 निवासी बड़ौही, नेहा 5 वर्ष निवासी तऊआमई, गुड्डू 35 वर्ष तऊआमई, सुशीला 35 वर्ष देवरी, लक्ष्मण 60 वर्ष, कृष्णावती 30 वर्ष, राजकुमार 48 वर्ष, मालती 33 वर्ष, साहिल 7 वर्ष, गौरव 10 वर्ष, संध्या 35 वर्ष थोथा, तिलकधारी 50 वर्ष मुड़पेली, किसमऊती 30 वर्ष बड़ौही, सोमनाथ 40 वर्ष निवासी तीता, सैयद अंसारी 35 वर्ष निवासी गौरवा, बाबू 45 वर्ष निवासी थोथा, राजकुमार 48 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना जमालपुर,देवनारायण मौर्य 38 वर्ष मनिगढ़ा, लक्ष्मण पटेल 60 वर्ष निवासी थोथा, हीरालाल 60 वर्ष निवासी उमरिया, लव कुश उमरिया 29 वर्ष हैं।
प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि गंभीर रूप घायल बस व ट्रक चालक समेत एक महिला यात्री को रेफर किया गया है और अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायलों की हालत को देखते हुए रेफर किया जाएगा।