एजुकेशन

नवाचारो के प्रयोग के लिए प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी सहित मिर्जापुर जिले के बीस शिक्षक हुए सम्मानित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
शनिवार को अरविंदो सोसाइटी के द्वारा जनपद मिर्जापुर में शून्य निवेश नवाचार एवं इनोवेटिव पाठशाला निर्माण में उत्कृष्ट भूमिका के लिए प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने प्रशस्ति पत्र देकर प्राथमिक विद्यालय भगेसर पहाड़ी के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी को सम्मानित किया। प्रभारी बीएसए श्री मौर्य ने बताया कि जनपद से विभिन्न ब्लॉकों के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
 प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बताया कि बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता के लिए नित नूतन प्रयोग किये जा रहे हैं, ताकि न सिरफ विद्यालय का सर्वांगीण विकास हो, बल्कि शासन स्तर से निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा भी बच्चों को नये नये टेक्नीक के माध्यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाय। ऐसे ही नवाचारों के प्रयोग के लिए यह सम्मान प्राप्त कर काफी प्रसन्नता है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को अपने विद्यालयों में नवाचार का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान अरविंदो सोसाइटी के जिला समन्वयक सुशांत महेश्वरी ने सब का आभार व्यक्त किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!