जन सरोकार

पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में 5 इम्पलीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी का चयनित

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति की बैठक आहूत की गयी। जिसमे अधिशाषी अभियन्ता लघु सिचाई द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की योजनाओ क्रियान्वयन में सहयोग एवं सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद में कुल 5 इम्पलीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी का चयन किया गया जिन्हे 3 कैटेगरी में विभाजित किया गया है जो कार्य क्षमता से सम्बन्धित है।

 

 

इम्लीमेंशन सपोर्ट एजेन्सी को इम्पैनल करते हुये 40 ग्राम सभाओ का एक कलस्टर तैयार किया जाना है। जनपद मीरजापुर में 809 ग्राम पंचायते है। जिनका विभाजन कैटेगरी के अनुसार किया जायेगा। शासनादेश के अनुपालन मे जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति का पुर्नगठन किया गया है। जिसका जिलाधिकारी  अध्यक्ष तथा अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सदस्य/सचिव एवं प्रभागीय वनाधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता वाटर रिर्सोंसेज/सिचाई, अधिशाषी अभियन्ता ग्राउउ वाटर विभाग, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता लघु सिचाई/ब्लास्टिंग पदेन सदस्य होगें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुये ग्रामीण अंचलो में तेजी से कार्य किया जाय ताकि लोगो को पेयजल सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!