अभिव्यक्ति

युवाओं, किसानों व महिलाओं पर केंद्रित है यूपी का बजट: अनुप्रिया पटेल

डिजिटल डेस्क,  मिर्ज़ापुर। 
 अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा 2021-22 के लिए प्रस्तुत ‘पेपरलेस’ बजट को ऐतिहासिक बताते हुए किसानों, युवाओं और महिलाओं का बजट बताया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि 2021-22 का बजट उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बजट में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 600 करोड़ रुपये का आवंटन करना सराहनीय कदम है। किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ की घोषणा महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा महिला शक्ति केन्दों की स्थापना के लिए 32 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक तहसील में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की घोषणा से प्रदेश में महिलाओं की समस्याओं के तत्काल निदान में मदद मिलेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!