० 18 मार्च को तहसील मुख्यालय पर किसान महापंचायत आयोजित होगा
डिजिटल डेस्क, चुनार/मिर्जापुर।
कृषि कानून पेट्रोल, डीजल मूल्यवृद्धि सहित 12 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा ।भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज सिंह पटेल की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तीनों कृषि कानून बिल व पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को वापस करने को लेकर तहसील में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अरुण कुमार गिरि को सौंपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसान 3 महीने से कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे देश की राजधानी दिल्ली के चारों तरफ सड़क पर गाजियाबाद बॉर्डर, सिंधु बॉर्डर पर लगातार आंदोलनरत है और आंदोलन के दौरान डेढ़ सौ से ज्यादा किसान अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही है भारतीय किसान सेना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए 18 मार्च को तहसील मुख्यालय पर किसान महापंचायत आयोजित करेगी।
उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस हो क्योंकि तीनों कृषि कानून लागू होने से देश में किसान बर्बाद हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है इसलिए पेट्रोल और डीजल से सभी तरह के कर हटाकर सही लागत मूल्य ₹32 प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत की जाए साथ ही कहा कि
आलू की खुदाई शुरू हो गई है जमुई में स्थित पद्मावती शीत गृह बंद होने से स्थानीय किसान परेशान है इसलिए पद्मावती शीत गृह को किसान हित में क्षेत्रीय किसानों के आलू भंडारण के लिए अभिलंब अनुमति प्रदान करनें की मांग किया । इस दौरान मुन्ना चौबे, अवधेश सिंह, सुनील मौर्या, त्रिभुवन मौर्या, विद्यानंद सहित दर्जनों भारतीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।