पडताल

स्टाम्प चोरी के मामले में जिलाधिकारी ने लगाया अठहत्तर हजार रूपये का जुर्माना

० जिलाधिकारी ने रजिस्ट्री कराने वाले स्थलो का किया निरीक्षण
Digital Desk , Mirzapur.
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज स्टाम्प चोरी को रोकने को लेकर  रजिस्ट्री कराने वाले बड़े स्थलो का स्वयं मौके पर पहुॅचकर निरीक्षण किया। सबसे जिलाधिकारी सब रजिस्टार सदर के साथ नटवा में ओम प्रकाश चौरसिया के द्वारा क्रय किये गये जमीन का निरीक्षण किया गया। जिसमे तेरह लाख 25 हजार का स्टॉप लगाया गया था मौके पर मुवायना करने पर रजिस्ट्री सही पाया गया।
इसी प्रकार धुन्धी कटरा मोहल्ले में सुधा रस्तोगी, मनीषा रस्तोगी, राजेश तथा ज्ञानेश रस्तोगी के द्वारा एक मकान क्रय किया गया है रजिस्ट्री कराते समय प्रस्तुत किये गये स्टाम्प प्रपत्र में दो मंजिला भवन दर्शाया गया है जबकि मौके पर निरीक्षण के दौरान तीन मंजिला मकान पाया गया। सब रजिस्टार सदर ने जिलाधिकारी को बताया कि इस भवन रजिस्ट्री में अठहत्तर हजार अस्सी रूपये के स्टाम्प की चोरी की गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपरोक्त धनराशि की वसूली के लिये नोटिस भेजते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। सब रजिस्टार सदर सुनील सिंह उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!