0 बुधवार की रात्रि में ड्रमंडगज बाजार में विद्यालय,घर व दुकानों के टूटे ताले
0 अब तक एक भी चोरी का नहीं हो पाया खुलासा
Digital Desk, Dramondganj.
बीती रात ड्रमंडगंज बाजार में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। आदर्श श्री कैलाशनाथ शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक कैलाशनाथ केशरी ने बताया कि चोर मेरे विद्यालय के सभी शिक्षण कक्षों का ताला तोड़कर उठा ले गए। सूचना चौकी प्रभारी योगेन्द्र पांडेय को अभी मौखिक दे दी गई है। कृष्ण चंद्र केशरी के कपड़े की दुकान व दीपक केशरी के केराना की दुकान का ताला भी बीती रात चोर तोड़कर चोरी करने वाले थे किन्तु शटर में बनारसी लाकर लगे होने से चोरों का चोरी करने का प्रयास असफल रहा। बाजार से सटे गड़रान मुहल्ले में गुड्डी अग्रहरि के पुराने मकान का तीन ताला तोड़कर चोर उठा ले गए।एक ही रात्रि में विद्यालय सहित दुकानों व पुराने घर का ताला टूटने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। दस दिन पहले मार्कण्डेय केशरी के कपड़े की दुकान का ताला तथा प्रमोद उर्फ गप्पू चौरसिया के घर का ताला भी तोड़कर चोर असफल प्रयास किए थे।
चार महीने पहले ज्ञान चंद केशरी का लाखों का सोने चांदी का जेवरात व नगद चोरी हो गया था। छोटेलाल केशरी के गड़बड़ा रोड स्थित केराना के गोदाम का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान चुरा ले गए थे। पुलिस चौकी पर तहरीर पड़ी थी किन्तु अभी तक चोरी का खुलासा नहीं किया गया। ज्ञान चंद केशरी पुत्र भगवती प्रसाद केशरी ने 1076पर शिकायत की थी उसके बाद ही हलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हो पायी थी।
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पा ना प्रशासन के इकबाल पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।एक वरिष्ठ नागरिक का कहना है कि जुआं, नशे की लत व चोरी का आपस में गहरा संबंध है। जुआड़ियों, शराबियों व चोरों पर स्थानीय पुलिस अंकुश लगा पाने में असफल है।