खेल खिलाड़ी

पहले टूर्नामेंट की विजेता बनी खेल क्रान्ति क्रिकेट टीम पचोखरा

Digital Desk, Mirzapur.
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित खेल क्रान्ति अभियान के कैनवस क्रिकेट 2021 के पहले टूर्नामेंट का फाइनल हुवा, यह प्रतियोगिता दो फरवरी से 25 फरवरी तक चली। प्रतियोगिता का आयोजन खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे,लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज मीरजापुर में किया गया। खेल क्रान्ति अभियान के कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के पहले दौर की प्रतियोगिता के फाइनल मैच के समापन के मुख्य अतिथि विद्यालय के नवागत विज्ञान शिक्षक सूर्य प्रताप पटेल ने खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त करते हुए, बैटिंग करके मैच प्रारम्भ कराया। इस दौरान गुप्तेश सिंह,राम नयन सिंह, मनीष सिंह, विशाल सिंह व अन्य लोग साथ मे थे।  अतिथियो का सम्मान ग्रीन गुरु ने प्रतीक चिन्ह, कैप, बैज, बैग व पौध देकर किया।
    प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल क्रान्ति क्रिकेट टीम पचोखरा व क्रिकेट टीम पैती लहौरा के बीच हुवा, पहले बैटिंग करते हुए खेल क्रान्ति की टीम ने 15 ओबरो में 136 रन बना कर पैती लहौरा की टीम को जितने के लिए 137 रन का लक्ष्य रखा, जबाब में उतरी टीम ने 13.3 ओबर में आल आउट हो गई। इस प्रकार खेल क्रान्ति क्रिकेट टीम पचोखरा ने खेल क्रान्ति अभियान कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के प्रथम दौर के टूर्नामेंट की विजेता बनी। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बजरंगी व मैन ऑफ द सीरीज आकाश सिंह पटेल, खेल क्रान्ति अभियान बने। विजेता व उप विजेता टीम व खिलाड़ियो को  मोमेन्टो व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
     खेल के दौरान रेफरी की भूमिका शीतला प्रशाद सिंह व दीपक सिंह ने निभाई, कॉमेंट्री राम श्रृंगार खुराना ने तथा संचालन ग्रीन गुरु जी ने, संयोजक धर्मेन्द्र कुमार सिंह व सहयोगी की भूमिका रिंकू सिंह व ललजीत सिंह ने निभाई।
   साथ ही 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2069 वे दिन के क्रम में कामिनी के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे ग्रीन गुरु जी, सूर्य प्रताप पटेल, विनोद गिरी, गुप्तेश सिंह, व अन्य लोगो द्वारा किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!