मिर्जापुर

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन साक्षरता के प्रति जागरूक किया

Digital Desk, Mirzapur.
एस एस पी पी डी पी जी कॉलेज तिसुही मड़िहान के राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा कालेज के एन एस एस  कार्यक्रम अधिकारी नील रतन सिंह के निर्देशन में मड़िहान स्थित कचरिया मलिन बस्ती में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण वासियों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वयंसेवकों द्वारा मलिन बस्ती के लोगों को स्लोगन के माध्यम से एवं संपर्क स्थापित कर मतदान के लिए जागरूक किया गया।
इस प्रकार स्वयंसेवकों द्वारा लोगों में साक्षरता एवं स्वस्थ्य मतदान के प्रति प्रेरणा उत्पन्न किया गया। इस अवसर पर कचरिया बस्ती के वरिष्ठ लोग, महिलाएं, कार्यक्रम अधिकारी नीलरतन सिंह, कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक (हिंदी विभाग) के डॉ भुवनेश्वर दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!