राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेष
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्जापुर द्वारा जनपद में ग्रासरूट लेवल के नवप्रवृतको के जुगारू बाल नवप्रवर्तन को चिनहित करने एवम उनमें वैज्ञानिक अभिरुचि पैदा करने के लिए जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडे एवम उप सहसमन्यवक एवम सेवानिवृत विज्ञान अध्यापक सत्य नारायण प्रसाद ने बाल वैज्ञानिकों एवम जनपद के जुगरू नवप्रवृत्को के लिए अहरौरा स्थित सत्यानगंज में।एक कलाम इन्नोवेशन लैब की स्थापना की है, जिससे उस क्षेत्र के बच्चके नवप्रवर्तन को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है,जिसमे रोहित मौर्य की गाजर घास की मशीन,मॉडिफाइड बायोगैस प्लांट,कचरे को अलग करने की मसीन,प्रिंस कुमार की धान से घास निकलने की मशीन,अर्जुन सोनकर की मिनी रोटावेटर,को आई. एस. एफ,विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी।परिषद उत्तर प्रदेश,विभिन्न जगहों पर पुरस्कृत भी की जा चुकी है।जयप्रकाश बिंद की कूड़ा उठाने की सरल मशीन को परिषद द्वारा बनाए गए नवप्रवर्तन सेंटर बीएचयू आईआई टी मेकेनिकल डिपार्टमेंट की मदद से प्रोटो टाइप विकसित कर लिया गाय है जो आने वाले समय में किसानों के लिए,स्वच्छता अभियान में महत्व पूर्ण साबित होगी।हाल ही में संध्या महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज चुनार का मल्टीपरपज एग्रीकल्चर मशीन,रचित जय सवाल की खेती में पानी की बचत करने की मशीन,नवप्रवृतक रामजी की हवा से चलने वाली साइकिल भी नवप्रवर्तन के रूप में चयनित की गई। इन सभी प्रोजेक्ट को विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद के मदद से पेटेंट कराने के लिए प्रयास किए जा रहे है तथा इन मॉडल को वावसायिक परपज में विकसित करने के लिए विभिन्न संस्थाओं से संपर्क किए जा रहेहै जिससे इन नवप्रवृतको को आगे प्लेटफार्म मिल सके। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर इस वर्ष जिलाविज्ञान क्लब के कैंप कार्यालय पर 7 बजे सुबह से खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच,डॉक्टर सी. वी.रमन.पर निबंध,जनरल विज्ञान प्रस्नोत्री का आयोजन 28फरवरी को किया जाएगा,जिसमे विभिन्न विद्यालयों के 25 स्टूडेंट को आमंत्रित किया गया है।नवप्रवृतको के सामान्य नवप्रवर्तन की जानकारी दी गई है।
मैं जय प्रकाश बिंद ,यह मेरी वेस्ट पैकिंग मशीन । जिसका मैंने पहला prototype 2017 में बनाया था जिसको मैंने मिर्जापुर मे जिला विज्ञान समन्वय सुशील कुमार पांडे सर के science model exhibition में ले गया था और वही से इस waste Collecting Machine में सुधार होता गया। सुशील सर ने इस Model को आगे बढ़ाने के लिए UP CST लखनऊ में होने वाला JC Boss Exhibition में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भरवाया और वहां गया और इस मॉडल पर फर्स्ट प्राइज के रूप में ₹50000 का इनाम भी मिला। फिर up cst के माध्यम से इस मॉडल को RISC हैदराबाद भी ले गया जहां पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इसको देखा ।
2018 में CST ने इस मॉडल को और बेहतर बनाने के लिए इसके लिए 6 लाख का फंड भी पास किया और इसे IIT BHU Varanasi में modification के लिए प्रोफेसर SK Shukla जो कोऑर्डिनेटर हैं उनके अंडर में भेजा । वहा रहकर मैंने लगभग 2 साल में इसका तीन प्रोटोटाइप तैयार किया जिसका एक मॉडल up cst के पास है और दूसरा बीएचयू के पास है और तीसरा मेरे पास है।
आगे Up CST इस Machine के लिए company से बात कर रही है।
प्रिंस कुमार
1- धानो के बीच मे उगे घास को कुचलने की मशीन
धानो के खेतोे में जब धान बोए जाते हैं तो कुछ महीनों के पश्चात उनके बीच में घास जम जाता है उन घास को कुचलने के लिए हमने एक यत्र बनाया जो की बिना इंधन से चलता है हमारे यत्र के माध्यम से इन घासो को कम समय में नष्ट किया जा सकता है इस मशीन से घंटो का काम मिनटों में आसानी पूर्वक किया जा सकता है और इस मशीन को किसी भी ग्राउंड में नमी मिट्टी में घासो को निकाला जा सकता है।
2 – ( पार्थेनियम ) गाजघास एवं अन्य जंगली घासो को जड़ से निकलने की मशीन
धानो के खेतोे में जब धान बोए जाते हैं तो कुछ महीनों के पश्चात उनके बीच में घास जम जाता है उन घास को कुचलने के लिए हमने एक यत्र बनाया जो की बिना इंधन से चलता है हमारे यत्र के माध्यम से इन घासो को कम समय में नष्ट किया जा सकता है इस मशीन से घंटो का काम मिनटों में आसानी पूर्वक किया जा सकता है और इस मशीन को किसी भी ग्राउंड में नमी मिट्टी में घासो को निकाला जा सकता है।
पुरस्कृत – India International Science Festival (I.I.S.F) 2019 & 2020 ,Council of Scientific and Industrial Research (C.S.I.R.), CSIR- Indian Institute of toxicology research ncse National level , Rular innovation startup conclave , CSIR – CIMAP , Regional Science City (RSC) , SR INNOVATION 2.0 (SRIX),
रचित जायसवाल और नभ तिवारी ने मिलकर Automatic Irrigation System नाम का एक आधुनिक यन्त्र बनाया है जिसका उपयोग खेतों की सिचाई करने में किया जा सकता है, बिना किसी इंसान के मौजूदगी के | यह मशीन इस तरीके से बनाया गया है की, यह बिना किसी मनुष्य के काम कर सकता है | यह मशीन बस एक बार खेतों में लगाए जाने के बाद अपने आप ही जरूरत के हिसाब से पानी दे देगा | यहाँ तक की, जरूरत के हिसाब से पानी देने के बाद यह खुद अपने आप बंद हो जाता है | इस यन्त्र को बनाने के लिए कई आधुनिक सेंसरों का प्रयोग किया गया है |
इस मशीन को इस तरीके से बनाया गया है की ये किसानों के समय के साथ – साथ किसानों का पैसा भी बचाता है | हलाकि इसकी कुल लागत 5500 रूपया है लेकिन हम ये कोसिस कर रहे है की किसानों को सस्ते से सस्ते दाम में मिले | इस मशीन में Arduino , Relay , और Soil Moisture Sensor जैसे कई यंत्रो का इस्तेमाल किया गया | हलाकि, यह मशीन Soil Moisture Sensor पे पूरी तरह से निर्भर है | इस यन्त्र के परिवहन का खर्चा बहुत कम है क्योंकि इसका वजन आधे किलो से भी कम है |
1-मॉडिफाई बाइक साइड स्टैंड
हमारी समस्या यह थी कि दो पहिया वाहन स्टैंड ना लगाने के कारण होने वाली मशीन को कम करना जिससे गड्ढा या ब्रेकर या बाय ट्वेट समय स्टैंड टकरा जाता है इस समस्या का मैंने एक उपाय सोचा यंत्र बनाना हमारी योजना है कि इसको मेकेनिकल तरीके से चलाया जा सके। हो मैं एक क्लच वायर को गियर और स्टैंडबाय एक विशेष प्रकार से जुड़ा हुआ हूं जिससे गियर लगाने पर वायर खींचता है और ऊपर स्टैंड हो जाता है
पुरस्कृत – India International Science Festival (I.I.S.F) 2019 ,Council of Scientific ,ncse National level , Rula innovation startup conclave , CSIR – CIMAP , Regional Science City (RSC) , rular innovation startup conclave (RISC)
नाम =आर्यन प्रसाद
1-मॉडिफाई बाइक साइड स्टैंड
हमारी समस्या यह थी कि दो पहिया वाहन स्टैंड ना लगाने के कारण होने वाली मशीन को कम करना जिससे गड्ढा या ब्रेकर या बाय ट्वेट समय स्टैंड टकरा जाता है इस समस्या का मैंने एक उपाय सोचा यंत्र बनाना हमारी योजना है कि इसको मेकेनिकल तरीके से चलाया जा सके। हो मैं एक क्लच वायर को गियर और स्टैंडबाय एक विशेष प्रकार से जुड़ा हुआ हूं जिससे गियर लगाने पर वायर खींचता है और ऊपर स्टैंड हो जाता है
पुरस्कृत – India International Science Festival (I.I.S.F) 2019 ,Council of Scientific ,ncse National level , Rula innovation startup conclave , CSIR – CIMAP , Regional Science City (RSC) , rular innovation startup conclave (RISC)
नाम संध्या
मल्टीपरपज एग्रीकल्चर मशीन
किसानों के लिए मल्टीपरपज एग्रीकल्चर कट्टर आदि मशीन जो कि एक साथ कटाई बुवाई मिट्टी को भुरभुरा और मिट्टी की खुदाई करेगा एग्रीकल्चर मशीन में पीवीसी पाइप सोलर प्लेट एक मोटर दो कटर इनमें एक मिट्टी कटर और एक मिट्टी भुरभुरा करता है