० जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न
Digital Desk, Mirzapur.
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आहूत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में आयोजित होने वाले स्वास्थ, स्वच्छ एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओ व किशोरी बालिकाओ को आयरन फोलिक एसिड की गोली एवं अन्य दवाये उपलबध कराये तथा जो कर्मचारी अपने कार्य लापरवाही कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अवगत कराये। कुपोषण की दर में कमी लाने के लिये शासन द्वारा उपलब्ध दूध, घी तथा अन्य खाद्यान को वितरित किया जाय तथा सैम मैम बच्चो के परिवार के सदस्यो का जाब कार्ड, राशन कार्ड बनवाकर उन्हे रोजगार और राशन उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश किया गया।
उन्होने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र शत प्रतिशत सैम बच्चो को भर्ती कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह को निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार बच्चो को आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहें।