एजुकेशन

छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

डिजिटल डेस्क, चुनार।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी सुशिक्षित सशक्त एवं स्वस्थ बनाए जाने हेतु 10 दिवसीय अभियान के दुसरे दिन शनिवार को प्रथम सत्र में डॉ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षक धनंजय गोस्वामी, अभिषेक मिश्रा  एवं अपराजिता पटेल ने छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा करने हेतु विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया। द्वितीय सत्र में परामर्श सत्र डॉक्टर माधवी शुक्ला के नेतृत्व में ऑनलाइन आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से परामर्शदात्री के रूप में डॉक्टर नलिनी सिंह  ने छात्र छात्राओं को उनके प्रश्नों के उत्तर में विशेष रूप से परामर्श दिया। तृतीय सत्र ऑनलाइन वेबिनार के रूप में आयोजित हुआ। जिसके संयोजक डॉ मनोज कुमार प्रजापति एवं सहसंयोजक राजेश कुमार थे।
ऑनलाइन वेबिनार के मुख्य वक्ता डॉ रोशन लाल महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने शिक्षित बेटियां  एवं सशक्त बेटियां विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम बेटियों को शिक्षा के द्वारा ही सशक्त कर सकते हैं । प्राचीन काल में बेटियों ने अपनी शिक्षा के द्वारा ही महान ऋषियों को भी शास्त्रार्थ में परास्त किया था। आज पुनः आवश्यकता है कि हम अपनी बेटियों को शिक्षित करें उन्हें समानता का अधिकार दें तथा प्रत्येक क्षेत्र में समानरूप से प्रतिभाग करने के लिए उचित अवसर प्रदान करें। वेबिनार की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉअशर्फी लाल  ने मिशन शक्ति अभियान के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह को एवं तीनों सत्रों के प्रभारियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को इसी प्रकार से सदैव आगे बढ़ाते रहें तथा महिलाओं के सुरक्षा स्वावलंबन एवं स्वस्थ रहने में महती भूमिका निभाएं । वेबिनार का संचालन डॉ राजेश कुमार  एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने किया । इस अवसर पर डॉ मंजू शर्मा, डॉ माधवी शुक्ला, डाॅं चन्दन साहू  ,डॉ सूबेदार यादव, डॉ कुसुमलता ,डाॅ राजेश कुमार दुबे, डॉ अरविंद कुमार, डॉक्टर शेफालिका राय ,डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉक्टर संकटा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!