0 मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रयागराज के न्यायाधीश ने अपने गृहग्राम की जनता के लिए दिलाया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज।
प्रदेश के सबसे पिछड़े विकास खंड हलिया के बंजारी कलां ग्रामपंचायत में जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण शुरू किया जाएगा।बंजारी कलां गांव के मूल निवासी उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायाधीश विवेक सिंह से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने गांव में एक पीएचसी निर्माण के लिए ध्यान आकृष्ट करवाया था।जस्टिस विवेक सिंह ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बीते 12 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विकास खंड के कैमूर पहाड़ी से सटे अतिपिछड़े बंजारी कलां गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने हेतु पहल की थी।
न्यायाधीश के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने बंजारी कलां गांव में 12 जनवरी को पीएचसी निर्माण की घोषणा की थी जिसे लेकर अधिकारियों ने गांव में पीएचसी निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया है। अधिकारियों की मानें तो गांव में जल्द ही पीएचसी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। न्यायाधीश के पहल पर मुख्यमंत्री द्वारा पीएचसी निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ग्रामीण शिवदान बहादुर सिंह ने बताया कि गांव में पीएचसी हो जाने से ग्रामीणों को उपचार हेतु 15 किलोमीटर दूर इलाज हेतु हलिया,ड्रमंडगंज का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने न्यायाधीश के इस पहल की सराहना की है।