मिर्जापुर

मानव तस्करी रोधी ईकाई कार्यालय का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

रविवार को पुलिस लाइन मीरजापुर में मानव तस्करी रोधी ईकाई (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) के कार्यालय का उद्धाटन पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा फिता काटकर किया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस ईकाई का उद्घाटन करने के बाद इसकी उपयोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मानव तस्करी रोधी ईकाई जनपद में मानव तस्करी के मामले के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगी, मानव तस्करी गैरकानूनी है।

इस धंधे से जुड़े  व्यक्ति शारीरिक शोषण, देह व्यापार, बंधुआ मजदूरी के लिए मानव तस्करी करते हैं। वे ज्यादातर गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों को झांसे में लेकर उनकी तस्करी करते हैं। ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों की धर-पकड़ के लिए मीरजापुर की मानव तस्करी रोधी ईकाई कार्य कर रही है। बाल अपराध रोकना भी पुलिस के प्रयास में शामिल है। इस ईकाई के लिए ही कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया है।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर/ लाइन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी मानव तस्करी रोधी ईकाई निरीक्षक साबिर अली, पीआरओ पुलिस अधीक्षक,प्रधान लिपिक के साथ पुलिसलाइंस में नियुक्त अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!