क्राइम कंट्रोल

जुआ खेल रहे 16 जुआरी गिरफ्तार: 73 हजार 01 सौ रूपये, ताश के 52-52 पत्ते एवं 6 अदद मोटर साइकिले बरामद

डिजिटल डेस्क,मीरजापुर।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु व जुआरीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 27.02.2021 को समय 19.00 बजे प्रभारी निरीक्षक चील्ह राघवेन्द्र सिंह थाना चील्ह मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे इस दौरान जिरिये मुखबीर की सूचना पर ग्राम पचेवरा में जुआ के अड्डेपर छापेमारी कर दो फड़ो में पेट्रोमेक्स की रोशनी मं जुआ खेल रहे 1-विजय प्रकाश पुत्र स्व0 मनोगी राम निवासी कुसांव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 2-राहुल कुमार पुत्र स्व0 कन्हैया लाल निवासी सोहनी थाना केराकत जनपद जौनपुर 3- पंकज कुमार तिवारी पुत्र समाशंकर तिवारी निवासी जाठी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 4- प्रकाश मिश्रा पुत्र स्व0 शिवनाथ मिश्रा निवासी महुवरिया थाना को0 शहर मीरजापुर 5- सतीश यादव पुत्र महादेव यादव निवासी विसुन्दासपुर ( नीबी ) थाना को0 शहर मीरजापुर 6- मनीष चौरसिया पुत्र स्व0 भगवान दास चौरसिया निवासी इमामबाड़ा थाना को0 कटरा , मीरजापुर 7- बृजेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी विरोही थाना विन्ध्याचल मीरजापुर 8-रमन कुमार पुत्र स्व0 सोपन लाल निवासी गणेशगंज थाना को0 कटरा, मीरजापुर 9- सुनील कुमार पुत्र श्री मन्ना लाल निवासी गिरधर चौराहा ,भटवा की पोखरी थाना को0 शहर मीरजापुर बताया 10- अमित कुमार सोनकर पुत्र मिश्री लाल सोनकर निवासी हथिया फाटक थाना को0 कटरा ,मीरजापुर 11-ओमप्रकाश शुक्ला पुत्र स्व0 श्यामनारायण शुक्ला निवासी मघथुआ थाना औराई जनपद भदोही बताया 12-हीरा लाल दुबे पुत्र राम औलाद दुबे निवासी भवानीपुर थाना औराई जनपद भदोही 13-राजेन्द्र कुमार पुत्र रमाशँकर निवासी जोरोपुर औराई जनपद भदोही 14- संजय खत्री पुत्र सूरज प्रसाद खत्री निवासी गजिया टोला थाना को0शहर मीरजापुर 15- सूर्य प्रसाद शुक्ला पुत्र स्व0 गायत्री प्रसाद शुक्ला निवासी हरिनारायण पुर थाना औराई जनपद भदोही 16- अनुज खत्री पुत्र काशीराम खत्री निवासी नारघाट को0 शहर ,मीरजापुर को गिरफ्तार कर मालफड़ से 61 हजार व जामातलाशी 12 हजार 01 सौ रुपये इस प्रकार कुल 73 हजार 01 सौ रुपये व ताश के 52-52 पत्ते बरामद कर 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं मौके से 06 अदद मोटर साइकिले भी बरामद की गयी, इस संबंध में थाना चील्ह पर 13 जुआ अधिनियम का अभियोगं पंजीकृत कर बरामद मोटरसाइकिलो को एमवी एक्ट में सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

 

गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह थाना चील्ह मीरजापुर।
2-उ0नि0 भारत भूषण सिंह थाना चील्ह मीरजापुर।
3-उ0नि0 रामज्ञान यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
4-हे0का0 सीताराम यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
5-हे0का0 शशिकान्त राय थाना चील्ह मीरजापुर।
6-का0 दिवेश मिश्र थाना चील्ह मीरजापुर।
7-का0 प्रवीण यादव थाना चील्ह मीरजापुर।
8-का0 तौहीद खाँ थाना चील्ह मीरजापुर।
9- का0 चन्दन सिंह थाना चील्ह मीरजापुर।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!