जन सरोकार

प्रदेश के मुख्य सचिव वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओ के प्रगति की ली जानकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मण्डलो/जिला के मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओ में कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह के अलावा विभिन्न विभागो अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग मे मुख्य सचिव द्वारा अमृत योजना, नगर पालिकाओ में बेन्डर रजिस्टेशन, स्वच्छ भारत मिशन, नमामि गंगे के अन्तर्गत पार्को का सौन्दर्यीकरण, पेयजल योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण सहित अन्य प्रमुख योजनाओ के प्रगति की जानकारी ली। उन्होने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त/ई0ओ0 नगर पालिकाओ को निर्देश देते हुये कहा कि बेन्डर रजिस्टेशन कार्यक्रम सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। अतएव बेन्डर रजिस्टेशन योजना सहित अन्य योजनाओ में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि पेयजल योजनान्तर्गत जहॉ पर भूमि उपलब्ध न हो पायी हो सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी तत्काल जमीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराये।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!