डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कल दिनांक 03 मार्च 2021 बुधवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। राज्यपाल 3 मार्च को दोपहर 12ः00 बजे राजा तालाब वाराणसी से सड़क मार्ग होते हुये कार के द्वारा 1ः00 बजे अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहुॅचेंगी। 1 बजे से 01ः50 मिनट तक लंच/विश्राम के लिये आरक्षित रहेगा तद्उपरान्त 01ः50 बजे से 02ः30 बजे तक अष्टभुजा गेस्ट हाउस सभागार मे टी0वी0 से जुड़े बच्चो की पहचान कार्यक्रम मे भाग लेगीं तथा 2ः30 बजे अष्टभुजा गेस्ट हाउस से प्रस्थान कर 02ः35 बजे मां विंध्यवासिनी मन्दिर 2ः35 से 2ः45 बजे तक दर्शन पूजन कार्यक्रम तथा 2ः45 बजे मां विंध्यवासिनी मन्दिर कार द्वारा प्रस्थान कर 2ः55 बजे डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब पहुॅचेंगी।
तद्उपरान्त 02ः55 बजे 15ः35 बजे तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को प्रमाण-पत्र और कुंजी वितरण डे0फो0डिल0 पब्लिक स्कूल के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।15ः35 बजे डे0फो0डिल0 पब्लिक स्कूल से प्रस्थान कर 15ः45 बजे अष्टभुजा हैलीपैड पर पहुॅचकर 15ः50 बजे अष्टभुजा हैलीपेड से पुलिस लाइन प्रयागराज के लिये हैलीकाप्टर प्रस्थान करेंगी।
राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियो को अपने से सम्बन्धित तैयारियो को समय पर करने लिये निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रमानुसार हैलीपैड स्थल पर लैंडिंग/टेक आफ की व्यवस्था एवं महामहीम राज्यपाल जी को अनुमन्य सुरक्षा के अनुरूप समुचित सुरक्षा व्यवस्था पुलिस स्कोट/पायलट की व्यवस्था तथा अन्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक से कहा गया कि अपने स्तर से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये उक्त कार्यक्रमानुसार पर्याप्त एम्बुलेंस सुयोग चिकित्सको एवं जीवन रक्षक औषकधियो एवं उपकरणो की व्यवस्था उपलब्ध रहना सुनिश्चित करेगे। अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये जिलाकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल हैलीपैड स्थल नगर क्षेत्र के सड़को अष्टभुजा गेस्ट हाउस मां विंध्यवासिनी मन्दिर तथा विंध्याचल क्षेत्र डेफोडिल पब्लिक स्कूल की समुचित साफ-सफाई एवं चूना का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें यह भी सुनिश्चित करे। मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आयोजित कार्यक्रम में सम्बन्धित एन0जी0ओ0 को सवांद हेतु कार्यक्रम में उपस्थित रहने आदि व्यवस्था सुनिश्चित कराये। इसी प्रकार सभी सम्बन्धित अधिकारियो को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौपा गया है उसे समय से सुनिश्चित कराये किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।