डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा लखनऊ विनोद कुमार सिंह (आई0पी0एस0) द्वारा अष्टभुजा स्थित डाक बंगले पर विन्ध्यधाम सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रजंटेशन के जरिए एडीजी सुरक्षा को वर्तमान में चल रही सुरक्षा व्यवस्था एवं विन्ध्यधाम के आगामी भव्य स्वरुप के दृष्टिगत भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था में किए जाने वाले परिवर्तन और आवश्यकताओं को विस्तृत रुप से दर्शाते हुए अवगत कराया गया। जिसपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा द्वारा उपस्थित अधिकारीगण पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा वाराणसी डा0 सुनील कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी(यूटी) गौरव कुमार, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल शेषधर पाण्डेय एवं डीसी सीसीटीएनएस शशि झां का मन्तव्य लेते हुए अपने सुझाव व निर्देश दिए गए। तत्पश्चात् उपस्थित अधिकारीगण के साथ विन्ध्यधाम का भौतिक रुप से निरीक्षण किया गया तथा भव्य परिसर तक आने जाने के लिए मार्गो तथा रास्ते में पड़ने वाले मकानों का चिह्निकरण कर भविष्य में होने वाले परिवर्तन के मद्देनजर सुरक्षा का आकलन कराया गया उसके अनुरुप आगामी कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।