डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
भारत सरकार द्वारा देश से टीबी रोग को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा करने में जनपद मिर्जापुर के क्षय विभाग द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाने हेतु विभाग द्वारा गांव, शहर में प्रचार प्रसार के साथ साथ टीबी रोगी खोजी अभियान तथा सीबी नॉट बैन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ मरीजों को निःशुल्क जांच इलाज व पोषण योजना के तहत प्रतिमाह पूरे इलाज तक उनके खाते में पाँच सौ रुपया देने का कार्य भी पूर्व से ही कर रही है।
इसी क्रम में सोमवार 1 मार्च 2021 को कछवा नगर पंचायत कैम्पस में टीबी मरीज़ को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पंचायत के चेयरमैन डाॅक्टर पंन्धारी कुमार यादव द्वारा पूर्व की भांति आज पुनः टीबी के सात मरीजों को गोद लेने का सराहनीय कार्य करते हुए कहा गया कि मैं भाग्यशाली हूं, जो मुझे ऐसे नेक कार्य करने का शुभ अवसर मिला,
वहीं पंन्धारी द्वारा उपस्थित मरीजों के बीच फल, दूध के साथ साथ अन्य पौष्टिक पदार्थों का वितरण भी किया गया। साथ ही चेयरमैन महोदय द्वारा मरीजों को विश्वास दिया गया कि आप सभी को मेरे स्तर से टीबी मुक्त बनाने में बराबर सहयोग दिया जायेगा, आपकी कोई भी समस्या हो तो मुझे तत्काल सूचित करने का प्रयास करियेगा, मैं आपके सहयोग के लिए तत्पर रहूँगा। इसी क्रम में ही कछवा क्षेत्र के ग्राम मझरा निवासी इंजीनियर मनीष कुमार द्वारा भी मानवीय भाव का परिचय देते हुए दो टीबी मरीजों को सहर्ष गोद लेते हुए उन्हें उनके घर जाकर खाद्य पदार्थों को भेंट किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले से आए क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि जनपद में उपलब्ध टीबी मरीजों के प्रति सरकार के साथ साथ अब कई एनजीओ प्रतिष्ठित व्यक्तियों, डाक्टरों तथा कर्मचारियों आदि द्वारा भी मरीजों को गोद लेने का कार्य करते हुए उनकी देख रेख करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारीयों का निर्वहन किया जा रहा है। श्री सतीश द्वारा कहा गया कि हम सभी भारतीय नागरिक टीबी मरीजों के प्रति यदि ऐसा ही संवेदना रूपी सोच भविष्य में भी कायम रखेंगे तो अवश्य अपने देश को टीबी मुक्त बनाने में सफल हो लेंगे,
उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के सभासद सदाकत अली व कछवा सीएचसी के समरेन्द्र कुमार व प्रदीप कुमार उपस्थित रह कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किए।