क्राइम कंट्रोल

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना थाना को0 देहात का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

आज दिनांक 02.03.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर द्वारा थाना को0 देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम थाने पर लगे सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी । तदोपरान्त मिशन शक्ति के तहत थाने पर बनाए गये महिला सहायता केन्द्र के कार्यों व अभिलेखो का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया । लम्बित विवेचनाओ के निस्तारण एवं महिलाओ से संम्बधित अपराधो की रोकथाम के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया । अवैध शराब बनाने वालो के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तत्पश्चात् शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से वार्ता कर आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत के आदेशो व निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया एवं पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। सभी को अपने बीट/क्षेत्र में लगातार भम्रण कर छोटे-बड़े विवादो को पर नजर रखने तथा उन्हे गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/ फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये । ।
इस दौरान उ0नि0 आलोक सिंह चौकी प्रभारी बरकछा, उ0नि0 लव कुमार सिंह चौकी प्रभारी करनपुर तथा उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी गुरसण्डी सहित थानें के हेड मोहर्रिर हे0का0राजकुमार पाण्डेय, का0मु0 विनोद सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!