स्वास्थ्य

अपेक्स अस्पताल राजनगर एक्सटेंशन में 39 लोगों ने कोविड वैक्सीन का लाभ उठाया

डिजिटल डेस्क, वाराणसी।
शनिवार को अपेक्स अस्पताल राजनगर एक्सटेंशन में भारत सरकार के निर्देशानुसार सबसे बड़े नेशनल कॉविड ड्राइव के तहत कोविड वैक्सीनेशनण  आरंभ किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान अस्पताल की पूरी टीम उपस्थित रही। आज पहले दिन 39 लोगों ने कोविड वैक्सीन का लाभ उठाया। कोविड वैक्सीनेशन के दौरान सभी मरीज स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे और किसी भी मरीज में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई। इस दौरान सभी लोगों में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह रहा और सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अस्पताल की डायरेक्टर डॉ प्रगति त्यागी ने कहां कि आप सभी का  भारत सरकार की सबसे बडी कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव में  हार्दिक स्वागत है और यह कॉविड वैक्सीन कोविड-19 की रोकथाम के लिए मील का पत्थर साबित होगा । लेकिन सभी को रोकथाम का भी विशेष ध्यान रखना पड़ेगा, जैसे बार-बार साबुन से हाथ धोना एवं सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग करना।
इस दौरान डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अगले कुछ समय के लिए पार्टी एवं फंक्शन में जाने से बचें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को  वैक्सीनेशन के बारे में  बताने के लिए भी प्रेरित करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड वैक्सीनेशन का फायदा ले सकें। सभी लोगों ने अपैक्स परिवार और अपैक्स अस्पताल की टीम को हार्दिक धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ राजीव त्यागी, डॉ प्रगति त्यागी , डॉ गीता शर्मा , डाँ हेमंत कुमार, खुशबू त्यागी एडमिनिस्ट्रेटर, मधुसूदन शर्मा टीपीए  इंचार्ज , शिवम फार्मेसिस्ट एवं काजल सीनियर सुनील सिक्योरिटी इंचार्ज , मयंक , आरती एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!