एजुकेशन

ऑनलाइन परामर्श सत्र का आयोजन: लिंग विभेद जैसी परिस्थितियों के मनोवैज्ञानिक प्रभाव की चर्चा

डिजिटल डेस्क, चुनार।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्रम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दस दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को द्वितीय सत्र में ऑनलाइन परामर्श सत्र का आयोजन किया गया साथ ही साथ ऑफलाइन परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया। ऑनलाइन परामर्श सत्र में मनोवैज्ञानिक काउंसलर सृष्टि अग्रवाल ने लिंग विभेद जैसी परिस्थितियों के मनोवैज्ञानिक प्रभाव की चर्चा की, उससे उत्पन्न समस्याओं पर आवश्यक सुझाव महाविद्यालय की छात्राओं को दिया। ऑफलाइन सत्र में परामर्श सत्र कि संयोजक डॉ शेफालिका राय और डॉक्टर नलिनी सिंह ने घरों में होने वाले लिंग विभेद से उत्पन्न छात्राओं की समस्याओं पर परामर्श दिया। तृतीय सत्र ऑनलाइन वेबिनार के रूप में संपन्न हुआ। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस की भूमिका विषय पर मुख्य वक्ता सुशील कुमार यादव क्षेत्राधिकारी चुनार मिर्जापुर अपने संबोधन में कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा हेतु 24 घंटे दृढ़ संकल्पित है। महिलाएं अपने आप को अकेला न समझे कहीं पर किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह पुलिस के द्वारा दी गई सुविधा का पूरा लाभ उठाएं पुलिस पूरी मदद करेगी आप लोग पुलिस के प्रति एक सकारात्मक सोच रखें। पुलिस सर्वदा छात्र-छात्राओं महिलाओं की सुरक्षा में तत्पर रहती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फीलाल ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं पुलिस के द्वारा प्रदान की गई आपातकालीन सेवाओं का पूर्णतः लाभ उठाएं। मिशन शक्ति के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने स्वागत भाषण तथा वेबिनार का संचालन  डॉक्टर माधवी शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन  डॉ नलिनी सिंह ने किया। इस अवसर पर  डॉ मंजू शर्मा, डॉ चन्दन साहू, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ सूबेदार यादव, डॉ राजेश कुमार, डा, राजेश कुमार दुबे , डॉ राजेंद्र कुमार, डा दीप नारायण, डॉ अरविंद, डॉ अरुणेश आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!