अभिव्यक्ति

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस: नाटक, गीत, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन

डिजिटल डेस्क, चुनार (मिर्जापुर)।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को नाटक गीत रंगोली भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक नृत्य के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ऋचा यादव अध्यक्ष संस्कृत विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहाकि महिला को देवी शक्ति न मानकर सिर्फ मानव के रूप में स्वीकार करें। नकारात्मक पहलूओ को भूलकर सकारात्मक सोच के साथ महिलाओ का सम्मान करें। कार्यक्रम की विशिष्ट वक्ता डॉ रश्मि यादव असिस्टेंट प्रोफ़ेसर संस्कृत विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही ने कहाकि महिलाओं के साथ हो रहे सामाजिक धार्मिक राजनीतिक एवं पोषण विषयक भेदभाव को भुलाने का समय आ गया है। अब हमें बेटा बेटी को समान दृष्टि से देखना होगा।इस अवसर पर महाविद्यालय की पुरातन छात्रा पूनम सहायक अध्यापिका प्राथमिकत विद्यालय टेकरी प्रयागराज एवं सुश्री बबिता  क्रीड़ा चैम्पियन को सम्मानित किया गया।
रंगोली  प्रतियोगितामें प्रथम स्थान अंकिता कुमारी द्वितीय स्थान अफरोज कौसर तृतीय स्थान अमीषा पटेल भाषण प्रतियोगिता में नरगिस प्रथम कीर्ति पांडे  द्वितीय प्रज्ञा तृतीय गीत प्रतियोगिता में शालू पटेल प्रथम नरगिस द्वितीय अमृता कुमारी निषाद तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फी लाल तथा संचालन सह संयोजक डॉ शेफालीका राय एवं धन्यवाद ज्ञापन मिशन शक्ति कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर डॉ मंजू शर्मा  ,डॉ रामनिहोर, डॉ माधवी शुक्ला, डॉ चंदन साहू , डॉ राजेश कुमार , डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ मनोज प्रजापति ,डॉक्टर दीप नारायण, डॉ रजनीश, डॉ नलिनी सिंह, डॉ अरविंद कुमार , डॉ भास्कर द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!