डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कूबा खुर्द तरंगा पर शिक्षक संकुल की मासिक बैठक व प्रेरणा ज्ञानोत्सव के तहत शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मिशन प्रेरणा राज्य सरकार का एक जन आंदोलन है, जिसके द्वारा सभी बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्राप्त कराना हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय से बंद होने से बच्चों की बुनियादी शिक्षा को पुनः गति प्रदान करने हेतु नई शिक्षा तकनिकियो के समावेश के द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन विद्यालय खुलने ओर किया जा रहा हैं। मिशन प्रेरणा से अभिभावकों व ग्रामवासियों को अवगत कराने हेतु प्रत्येक विद्यालय ओर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा हैं।
एआरपी आलोक जौहरी और ओम राहुल सिंह ने शिक्षकों से मिशन प्रेरणा के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस अवसर पर संकुल शिक्षक नजमुल हसन, संजय कुमार, श्यामरतन सिंह, प्रदीप कुमार, दूधनाथ, राजन सिंह, ललित नारायण, चाँदनी सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहें।