० सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रुद्राभिषेक का किया आयोजन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर मिर्जापुर ने एक बार पुनः राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने का सौभाग्य डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। इस विद्यालय का दृष्टिकोण उत्कृष्ट शिक्षा के अतिरिक्त भी हमेशा कुछ अलग व बेहतर करने का प्रयास रहता है। लगातार तीन बार ‘लिम्का बुक रिकॉर्ड’ बनाने का इतिहास इस विद्यालय को प्राप्त है, इसी अनवरत शृंखला मे चौथा रिकॉर्ड बनाने की दिशा मे इस वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व को अविश्मरणीय बनाने के लिए कांतित मे स्थित ‘द रिट्रीट’ मे 41 फीट ऊँचा भव्य शिवलिंग का निर्माण किया गया।
साथ ही साथ 15,600 वर्ग फीट एरिया मे सुंदर कलाकृतिपूर्ण रंगोली बनाई गई। समस्त डैफोडिल्स परिवार व मिर्जापुर वासियो की खुशहाली व सुनहरे भविष्य के लिए आराधना स्वरूप दोपहर 3 से 5 बजे तक सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। इसके उपरांत सायं 5 से 6:30 तक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। तत्पश्चात सायं 6:30 बजे नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, आयुक्त वाई. आर. मिश्रा, आईजी पीयूष श्रीवास्तव, संजना श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्राज्ज्वालित के पश्चात् नैनाभिराम झाकियो की प्रस्तुति की गई। इस झांकी मे काशीविश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेघ घाट की मॉडल झाकी व बारह ज्योतिर्लिंगों की भव्या झांकी, कैलाश पर्वत व अमरनाथ गुफा की मनोरम व शानदार झांकी प्रस्तुत की गयी।
तत्पश्चात 7:30 बजे सत्संग का कार्यक्रम आरंभ हुआ। वहाँ उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने इसका रसपान किया महादेव की जीवन आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गयी। इस पर्व को और भव्य बनाने के लिए डैफोडिल्स परिवार के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजित सिंह ने सभी अतिथियों व मिर्ज़ापुरवासियो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।