० प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम राजगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय डढ़िया पर संपन्न
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खण्ड राजगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय डढ़िया पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उ0प्र0 सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर के किया।
इस अवसर पर उन्होने कहाकि मिशन प्रेरणा के तहत कोविड महामारी के दौरान भी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास किया गया और आगे भी सरकार के दिशा निर्देश में कई प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने शिक्षकों को प्रेरक विद्यालय निर्माण की शपथ भी दिलाई तथा प्रेरक बालक बालिका व शिक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार ने राजगढ़ विकास खण्ड को प्रेरक ब्लॉक बनने के लिए प्रेरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर ए0आर0पी0 आलोक जौहरी, ओम राहुल सिंह, के0आर0पी अशोक कुमार सिंह, संकुल शिक्षक उदय कुमार, जोगेंद्र सिंह, संजय कुमार, अनिल कुमार, महिमा सिंह, अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सुशील सिंग, मंत्री बृजेश सिंह, आलोक सिंह, बटेश्वर सिंह, श्याम रतन सिंह व अन्य शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहें।