डिजिटल डेस्क, चुनार।
चुनार जंक्शन के नवीनीकृत टीटीई विश्राम कक्ष का पूजाकर लोकार्पण मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्र ने किया। वुद्धवार को चुनार चोपन ब्रांच लाइन का विण्डो निरीक्षण करनें से पूर्व प्रातः नौ बजे चुनार जंक्शन पहुंचे और लोकार्पण करनें के बाद ‘परख’ सैलून से ब्रांच लाइन के लिए रवाना हो लिये।
सटेशन अधीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि लूसा से चोपन के मध्य परिचालन की गति मात्र 30 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिसे बढ़ाकर 60 कर दी गयी है। साथ ही लूसा से चुर्क तक के गति सीमा को 60 की जगह 100 करने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान सीनियर डी०ओ०एम० एस०के०शुक्ला, सीनियर डी०सी०एम०अंशु पाण्डेय, सीनियर डी०इ०एन०हिमाशूं शेखर, मण्डल चिकित्सा धिकारी डा०कुलदीप, रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी वी०के०यादव आदि मौजूद रहे।