मिर्जापुर

प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद की विधानसभाओ मे आयोजित किये गये भव्य कार्यक्रम

० विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियो को वितरित किये गये चाभी प्रमाण-पत्र साइकिल व ट्राईसाइकिल
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मे आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमो के दूसरे दिन शनिवार को विधानसभा वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मडि़हान विधानसभा मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री/ विधायक मडि़हान रमाशंकर सिंह पटेल, विधानसभा नगर मे विकास खण्ड छानबे मे आयोजित कार्यक्रम मे नगर विधायक  रत्नाकर मिश्र, सिटी विधानसभा मझवा अन्तर्गत विकास खण्ड सिटी मे विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य उपस्थित रही। विकास खण्ड सिटी मे मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाध्यक्ष भाजपा ब्रजभूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं विंध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय के उपाधिख्यात जगदीश सिंह पटेल, उपजिलाधिकारी सदर श्री गौरव श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी सिटी श्री श्वेतांस सिंह के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी जन प्रतिनिधियो के द्वारा अपने अपने विधानसभाओ मे कराये जा रहे निर्माणाधीन कार्यो व प्रारम्भ कराये जाने वाले कार्यो का शिलान्यास व लोकापर्ण भी किया गया। तदुपरान्त सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल कराये गये जन कल्याणकारी योजनाओ एवं विकास कार्यो यथा आयुष्मान भारत, शिक्षा, स्वास्थ सुविधाये, सड़क, बिजली, पेयजल, सिचाई, उज्जवला योजना, निशुल्क गैस कनेक्शन किसान सम्मान निधि, सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह,मेडिकल कालेज, माध्यमिक शिक्षा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे जन प्रतिनिधियो के द्वारा उपस्थित जन समूहो को अपने सम्बोधन मे बताया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनान्तर्गत 31 लाभार्थियो को सिटी ब्लाक मे चाभी व प्रमाण पत्र वितरित किया गया, आयोजित कार्यक्रमो मे दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!