ट्रेन से कटकर 25 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत
चुनार पुलिस शिनाख्त कराने में रही सफल
मृतिका की पहचान रेखा पत्नी परमोद कुमार निवासिनी चौकियां कोतवाली चुनार के रूप में किया गया
पति पत्नी के बीच मामूली विवाद बना मौत का कारण
पति की डाट से क्षुब्ध होकर ट्रेन से कटकर दी जान
चुनार कोतवाली क्षेत्र के शिवशंकरी धाम के पास अप रेलवे लाइन पर सुबह 6/30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से 25 वर्षीय अज्ञात महिला की दर्दनाक मौत हो गया महिला लाल रंग की साड़ी काला रंग की ब्लाउज गले मंगलसूत्र पहनी हुई है सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस द्वारा डेड बॉडी को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया जिसका पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है तभी सोशल मीडिया के माध्यम से मृतिका के मैके वालो को खबर लगने पर परिजन तत्काल खोज करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे जहा पर उसके पति प्रमोद ने अपने पत्नी रेखा के रूप में किया बताया गया कि मृतिका अपने पति के साथ दो दिन पहले अपने मैके धरमल्लपुर आई थी सोमवार को जाना था देर करने पर पति से मामूली विवाद हो गया मंगलवार को सुबह अचानक जाकर ट्रेन से कटकर जान देदी परिजन सोच रहे थे की शौच के लिए गई है आती होगी वही रेखा की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया मृतिका को तीन बच्चे हैं एक लड़का दो लड़की है । सूचना पर परिजन चुनार कोतवाली पहुंच पीएम की कार्यवाही के लिए दिए तहरीर।
चुनावी रंजिश को लेकर गोलियां तड़तड़ा उठी
जिगना। चुनावी रंजिश को लेकर थाना क्षेत्र के बिहसड़ा बाजार मे मंगलवार की सुबह गोलियां तड़तड़ा उठी। दो पक्षों मे मारपीट व हवाई फायरिंग की घटना के चलते सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए। आनन फानन मे मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज उमाशंकर सिंह ने घायलों को इलाज के लिए पी एच सी सर्रोंई मे भर्ती कराया। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान प्रधान बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल और उनके पड़ोसी प्रीतम चौरसिया प्रधानी का चुनाव लड़े थे। दोनों ही पराजित हो गए। कतिपय कारणों से दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश भी है। थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल पर दो राउंड हवाई फायरिंग की गई है। मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। पास के मकान मे लगे सी सी टी वी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पप्पू जायसवाल के पिता गोपालदास जायसवाल ने तहरीर दी है कि वह सुबह आठ बजे अपने दरवाजे पर खड़े थे तभी लामबंद होकर आए विपक्षियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने जयश्री देवी रामबाबू वर्मा प्रीतम चौरसिया बाबू चौरसिया के खिलाफ पिस्टल व कटवासे से हमला करने की बात कही। वहीं दूसरे पक्ष से प्रीतम चौरसिया ने बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल गोपालदास जायसवाल अजय व पंकज के खिलाफ धारदार हथियार से हमले की तहरीर दी है। मारपीट मे घायल विनोद वर्मा पुत्र गोपाल वर्मा तथा गोपालदास जायसवाल को इलाज के लिए पी एच सी सर्रोंई मे भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष एक – दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। हवाई फायरिंग की घटना हुई है। सी सी टी वी कैमरे की मदद से शीघ्र ही पहचान कर ली जाएगी। दोनों पक्षों से मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चार – चार लोगों को नामजद किया गया है। दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
आपसी विवाद में चली कुल्हाड़ी व हसिया वृद्धा सहित दो घायल
मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेहरा फारम गांव स्थित एक परिवार में ही झगड़ा इस कदर बढ़ा की लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए।घटना का एनसीआर मड़िहान थाने में हुआ दर्ज।
बुद्धवार की सुबह 60 वर्षीय फगुना देवी अपने घर पर थी तभी उसके सगे बेट की बहु गाली देने लगी तभी दीपनगर बाजार से मंडी गया हुआ पीड़ित का दूसरा 45 वर्षीय पुत्र अक्कू हरिजन भी आपहुँचा विवाद इसकदर बढ़ा की अनिल व उसका पुत्र अवधेश व बहु मुन्नी देवी तीनो हसिया व कुल्हाड़ी से फगुना देवी व उसके पुत्र अक्कू हरिजन पर जानलेवा हमला बोल दिए जिसमे दोनों को सर व हाथ मे गम्भीर चोट आई समय रहते आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर दिया नही तो घट सकती थी बड़ी घटना।घायल अवस्था मे ही दोनों मड़िहान थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
चौकी प्रभारी पटेहरा हवलदार पाल ने मामले से अनिभिज्ञता जाहिर की है।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट 9 घायल
पड़री, मिर्ज़ापुर।
पड़री थाना क्षेत्र के देवरी गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गईं जिसमें एक पक्ष से पाँच लोग और दूसरे पक्ष से चार लोग कुल 9 लोग घायल हो गए।घायलों में एक पक्ष से शुशील ,आशीष तिवारी, श्याम दत्त तिवारी, अंकित तिवारी, अनिल तिवारी तथा दूसरे पक्ष से मंजू देवी ,रामा देवी , लवकुश तिवारी, सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। बीच बचाव करते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने 2 लोगो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पड़री थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
युवक ने फाँसी लगाकर दी जान
शहर कोतवाली क्षेत्र के कदमतर मोहल्ले में युवक ने फाँसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली के कदमतर मीर साहब की गली निवासी 28 वर्षीय अभिषेक उर्फ सोनू पुत्र कमल चंद कसेरा अपने घर में बेडशीट के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। शहर कोतवाल आरपी यादव ने बताया कि डिप्रेशन में युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या किया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।