धर्म संस्कृति

कोरोना कर्फ्यू/लाकडाउन के दृष्टिगत ईद के त्यौहार पर घरो मे पढ़े नमाज

० जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम धर्म गुरूओ के साथ बैठक कर त्यौहारो को घर के अन्दर ही मनाये जाने की अपील

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रा से आये मुस्लिम धर्म गुरूओ के साथ बैठक कर कोरोना कफ्यू/लाकडाउन के दौरान धार्मिक कार्यक्रमो/त्यौहारो को घर के अन्दर ही मनाये जाने की अपील की।बैठक मे जिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्म गुरूओ को ईद त्यौहार की शुभकामना देते हुये कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर  पहले के अपेक्षा अधिक खतरनाक है इसकी गम्भीरता को समझते हुये प्रदेश सरकार द्वारा लाकडाउन/कोरोना कफ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि मानव जीवन से बढ़कर त्यौहार नही है अतएव जुमे एवं ईद की नमाज को अपने-अपने घरो मे ही अदा किया जाये। उन्होने कहा कि घरो मे भी नमाज के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाये। जिलाधिकारी ने अपील करते हुये कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति है आपके बातो को लोग सम्मान करते है अतएव विशेष आपातकाल को देखते हुये अपने माध्यम से मस्जिदो से आजान के समय भी घरो मे नमाज पढ़ने के लिये एनाउसमेन्ट कराया जाये ताकि लोगो को कोरोना की लहर  से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि घरो मे भी सभी लोग मास्क पहने। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा डबल मास्क पहनने का निर्देश जारी किया गया है। अतः कोरोना संक्रमण से बचने के लिये डबल मास्क लगाये। उन्होने कहा कि ईद के त्यौहारो पर प्रत्येक क्षेत्र मे साफ-सफाई बिजली, पेयजल एवं आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत ने होने पाये। पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र्र शाक्य ने कहा कि समय की नाजुकता को समझते हुये प्रबुद्ध नागरिक की तरह काम करना है तथा प्रदेश सरकार जारी कोरोना के गाइडलाइन का पालन भी करना है। उन्होने दिशा निर्देशो मे धार्मिक स्थलो को बन्द करने का निर्देश भी दिया गया है। उन्होने अपील करते हुये कहा कि सभी लोग जिम्मेदार नागरिक है अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुये शासन प्रशासन का सहयोग करे तथा कोरोना संक्रमण से बचने के लिये घरो मे ही नमाज पढ़े घर के बच्चो को भी बाहर न निकलने दे। उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि कोविड-19 वैक्सीन भी लगवाये ताकि कोरोना संक्रमण को कमजोर किया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार एवं सभी क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!