विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

बेहतर स्वास्थ सुविधाओ के लिये मण्डलायुक्त ने किया वर्चुअल मीटिंग

0 कोविड संक्रमण से बचने के लिये टेली मेडिसिन सुविधा पर जोर
0 डाक्टरो और स्वास्थकर्मियो के उपस्थिति एवं सेवा समर्पण भाव पर बल  
मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डल के तीनो जनपदो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर निदेशक चिकित्सा, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ सुनीता दूबे के साथ कोविड-19 एवं स्वास्थ सुविधाओ पर वर्चुअल मीटिंग की। कोरोना संक्रमण के इस काल मे मण्डलायुक्त ने टेली मेडसिन सुविधा पर जोर दिया जिससे जनता को घर बैठे ही फोन पर उपचार का लाभ मिल सके तथा वे अस्पताल तक पहुॅचने की आवागमन के संक्रमण की सम्भावनाओ से सुरक्षित रह सके। मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनो जनपदो के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से एक-एक कर जनपद के कोविड-19 एवं स्वास्थ सुविधाओ की उपलब्धता पर चर्चा किया।
जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार ने बेहतर स्वास्थ सुविधा के लिये मैन पावर को बढ़ाने की दिशा मे रेडियोलाजी, एनेस्थेटिक आदि स्वास्थकर्मियो को संविदा पर रखे जाने की पहल की। मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र डा0 अमित ने बताया कि एल-2 मे जो गम्भीर मरीज है उनको टेली मेडिसिन के द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्टर टीम से चर्चा कर उपचार किया जाये। एल-2 अस्पताल की संख्या बढ़ायी जाये तथा टेली मेडिसिन मे जुडे स्पेशलिस्ट डाक्टर समर्पण भाव से मरीजो की समस्ओ को सुने साथ ही बेहतर उपचार की जानकारी दे। मण्डलायुक्त ने कोविड-19 की रोकथाम के लिये आशा बहू, स्वयं सहायता समूह, ग्रामीण समितियो आदि द्वारा घर-घर अभियान के तहत कांटेक्ट टेस्टिंग पर बल दिया तथा घरो मे आइसोलेट मरीजो को दवाईयो की किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोविड-19 की विपदा की इस घड़ी मे मण्डलायुक्त महोदय जनता को स्वास्थ सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु काफी सजग एवं सचेत है इसी संदर्भ मे कुछ दिन पूर्व ही वे स्वयं दूरभाष पर कई डाक्टरो से वार्ता कर उनकी उपस्थित की जॉच की। इसी दिशा मे कल जिलाधिकारी मीरजापुर ने स्वयं एवं एक निरीक्षण टीम बनाकर जनपद के 17 स्वास्थ केन्द्रो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा एम्बुलेंस वाहनो का भी दर निश्चित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजो हेतु निजी अस्पतालो को भी अधिकृत किया गया है एवं टेली मेडसिन सुविधा के लिये डाक्टरो के नाम और उनका मोबाइल नम्बर जारी किया गया है। मण्डलायुक्त ने सी0एस0आर0 के तहत लोगो को स्वास्थ सेवा हेतु सहायता के लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा कि मण्डल के तीनो जनपदो मे आक्सीजन सिलेण्डर, आई0सी0यू0 बेड, स्पेशलिस्ट डाक्टर टीम, जीवन रक्षक दवाये, वैक्सीन आदि उपलब्ध है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!