मिर्जापुर

मनरेगा एवं आवास योजना की किया प्रगति समीक्षा: जिलाधिकारी

० कोरोना संकट काल मे मनरेगा भूमिका पर दिया बल
मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार मे ग्राम विकास विभाग के कार्यो की प्रगति समीक्षा किया बैठक मे मनरेगा योजनान्तर्गत भौतिक प्रगति एवं ग्राम पंचायतो मे कार्य चलने की स्थिति का अवलोकन किया गया जिसमे सभी विकास खण्डो का 30.6 प्रतिशत मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वार्षिक लक्ष्य 4.7 रहा कार्य पर 5045 श्रमिको द्वार 1784 इकाई कार्य गतिशील है। बैठक मे सूखे से निपटने के लिये जल संरक्षण एवं जल संग्रह तथा परम्परागत पानी के स्रोतो का नवीनीकरण आदि बिन्दुओ से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा की गयी। ’कैच द रैन’ अभियान के अन्तर्गत बारिश के पानी के संचयन पर विशेष बल दिया गया।
डी0सी0 मनरेगा/श्रम रोजगार मो0 नफीस ने बताया कि जिले सभी विकास खण्डो मे कुल 982 प्रवासी श्रमिको का आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कुल 13491 आवास प्रस्तावित है जिनमे से 720 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है अवशेष प्रगति पर हैं। जिलधिकारी ने कहा कि इस कोरोना काल मे अपने घर गॉव वापस लौटे प्रवासी श्रमिको को मनरेगा के अन्तर्गत काम दिया जाये। प्रस्तावित सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जायें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, पी0डी0(डी0आर0डी0ए0), ऋषि मुनि उपाध्याय एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!