० अथक प्रयास के बाद सुबह गोताखोरों के हाथ लगा शव, चार दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने गया था अमन
० चकिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पंचनामा, मृतक के परिजनों को शव किया सुपुर्द
मिर्जापुर।
कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी 21 वर्षीय युवक की चंदौली के लतीफशाह झरने में डूबने से शनिवार को दर्दनाक मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुआ निवासी विनोद मोदनवाल का पुत्र अमन उर्फ बंटी शनिवार को गाँव के ही चार दोस्तों के साथ जनपद चंदौली के लतीफशाह झरने पर पिकनिक मनाने गया था।
पिकनिक के दौरान वह झरने पर नहाने गया और पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी मे चला गया। दोस्तो के द्वारा शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और गोताखोरों के मदद से युवक की तलाश की गयी लेकिन देर शाम तक गोताखोरों के हाथ अमन का शव नही लगा था।
रविवार तड़के सुबह गोताखोरों ने पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया तो अमन का शव हाथ लगा। चकिया कोतवाली नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में चकिया कस्बा प्रभारी राजेश राय, रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश राय ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया।मृतक दो भाई व चार बहनों में चौथे नम्बर का था। मृतक जगतपुर से बीकॉम का छात्र थामृतक की माँ संगीता सहित बहनों व भाईयो का रो-रोकर बुरा हाल है।