नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मिर्जापुर।
कार्यक्रम में आमंत्रित इनरव्हील मिर्जापुर क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “नारी शक्ति का दूसरा रूप है” समाज का निर्माण स्त्री व पुरुष दोनों के संयोग से हुआ है। अतः समाज के संचालन के लिए जितनी आवश्यकता पुरुष की है उतनी स्त्री की भी है।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अपराजिता सिंह जी ने कहा कि लड़कियों के लिए शिक्षा अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर दिए जाने चाहिए। क्योंकि एक शिक्षित नारी ही एक शिक्षित समाज का निर्माण करती है। महिला ही वो शक्ति है जो समाज का पोषण से लेकर संवर्धन तक करती है।
इस कार्यक्रम में जीडी बिनानी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव अग्रवाल व सभी विभागों के वरिष्ठ शिक्षक श्रीमती रेखा पाठक, पांडे जी, सरना जी एवं श्रीमती चटर्जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।