खास खबर

वाराणसी से पर्यटकों को लेकर चुनार पहुंची क्रूज, अब तीन हजार में करें वीआईपी जलयात्रा

० मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने क्रूज के पहुँचने पर किया निरीक्षण

० क्रूज पर सवार पर्यटको से की वार्ता कर कमिशनर बोले- जनपद के पर्यटक स्थलो को मिलेगा बढ़ावा
मीरजापुर।  रविवार 05 सितम्बर 2021 को वाराणसी से मीरजापुर के ऐतिहासिक चुनार किला तक गंगा नदी के रास्ते क्रूज पर्यटको को लेकर चुनार बालू घाट पर पहुँची इस विशाल क्रूज को देखने के लिये स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

क्रूज के चुनार बालू घाट पहुँचने पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी रोशनी यादव व क्षेत्राधिकारी के साथ क्रूज में पहुँचकर परीक्षण व निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने क्रूज स्टेशन बालू घाट चुनार से सड़क तक पहुँचे के लिये समुचित मार्ग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि लो0नि0वि0 के द्वारा मार्ग से पहुँच तक बालू पर यथा सम्भव लोहे की चादर बिछायी जायेगी जिससे यात्रियो को आने जाने में आसानी हो सकें उन्होने कहा कि क्रूज के द्वारा वाराणसी मे आने वाले अन्य प्रदेशो व विदेशी पर्यटको को चुनार लाया जायेगा जिससे जनपद के पर्यटन स्थलो को बढ़ावा भी मिलेगा।

क्रूज के संचालक अलकनंदा के लोगों ने बताया कि यह क्रूज वाराणसी के रविदास घाट से प्रातः 09ः00 बजे आरम्भ होगी, जो चुनार किला तक पर्यटको भ्रमण कराते हुये सांय 5ः00 बजे तक पुनः वाराणसी पहुँच जायेगी। उन्होने बताया कि उत्तर भारत के पूर्वान्चल में यह पहली सेवा होगी, जिसमें पर्यटक आधुनिक सुख सुविधा लग्जरी युक्त ऐसे क्रूज के माध्यम से यात्रा का आनन्द ले सकेंगें।

इस यात्रा के दौरान प्रतिव्यक्ति शुल्क तीन हजार रूपया निर्धारित किया गया हैं। इसमें पर्यटको के नाश्ता, खाना व मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!