एजुकेशन

समाज में सबसे महत्वपूर्ण पद व स्थान शिक्षक का  है: जिलाधिकारी

० किसी भी व्यक्ति को महत्वपूर्ण स्थान पर पहुँचाने में शिक्षक की भूमिका अहम

० शिक्षक दिवस पर विधायक नगर व जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को किया सम्मानित

मीरजापुर। डा0 सवर्पल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर आज माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज में आयोजित भव्य समारोह में जनपद में बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने प्रशस्त्री पत्र व अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक नगर ने शिक्षको के भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश व समाज के निमार्ण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने कहा कि नवनिहाल बच्चे जो प्रारम्भ से प्रथम बार स्कूल जाते है वे कच्चे मिट्टे के घड़े के समान होते है उन्हें अच्छी तरह से पकाकर निखारना व समाज की मुख्य धारा में जोड़कर उनके जीवन को आगे बढ़ाने का कार्य में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि समाज में सबसे महत्वपूणर् पद व स्थान शिक्षक का हैं क्योकि किसी भी सफलता प्राप्त करने वाले व्यक्ति के पीछे शिक्षक की महतवपूणर् भूमिका छिपी होती हैं। उन्होने कहा कि शिक्षा से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है और पुनीत कायर् एक शिक्षक ही कर सकता हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक से बच्चो को बहुत भावनात्मक लगाव हो जाता है तथा शिक्षक भी बच्चो से उतना ही प्यार करते है जितना कि बच्चो से शिक्षक स्कूल से छात्र पढ़कर कही भी रहें वह अपने शिक्षक को हमेशा याद रखता है।

उन्होने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चे किताब रटाने से नही बल्कि देखकर अधिक सीखते है। आज के समय में शिक्षको के द्वारा शिक्षा देने के नये-नये तरीके भी बताये जा रहें हैं। जिससे बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी हो रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षको को सम्मानित करने के लिये जो नई पहल की गयी है वह सराहनीय हैं।

ऐसे शिक्षक जिन्होने अपने-अपने स्कूलों मे अच्छी पढ़ाई कराते हुये छात्रो की संख्या को बढ़ाया है और विद्यालयो में अच्छे परिणाम आये है ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को सम्मानित किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षको को ढेर सारी शुभकानायें व बधाई देते हुये कहा कि और भी शिक्षक इससे प्रेरणा ले और स्कूलो में अच्छा कायर् करें।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा कामता राम पाल, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक  महेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी  गौतम प्रसाद, माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज संजय मिश्रा के अलावा अन्य सम्बन्धित शिक्षक व  उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!