जन सरोकार

इनरव्हील क्लब की ओर से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर समेत 10 लोगों ने किया रक्तदान

मिर्जापुर।

शुक्रवार को इनरव्हील क्लब आफ मिर्जापुर के बैनर तले क्लब अध्यक्ष अपराजिता सिंह व सचिव पूजा अग्रवाल की अध्यक्षता में रोटरी भवन लाल डिग्गी के परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 16 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 10 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ वरुण मौर्या ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रथम रक्तदान डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका एक रक्तदान चार लोगों का जीवन बचाता है तथा रक्तदान के दौरान होने वाले जांचों से आपको आने वाले रोगों के बारे में पता चल जाता है। इसलिए रक्तदान अपने जीवन में अवश्य कर पुण्य का भागी बनना चाहिए।

जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान महादान है प्रत्येक तीन माह पर एक बार आप रक्तदान कर सकते हैं आपके एक रक्तदान से 4 लोगों की जीवन बचाई जा सकती है,
रक्तदान को सफल बनाने में ब्लड बैंक स्टाफ अमित पटेल काउंसलर माला सिंह शैलेंद्र वर्मा श्रवण सिंह अर्जुन सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हुआ। वैश्विक महामारी करोना एवं डेंगू व मलेरिया के चलते भी हमारे क्लब द्वारा 10 यूनिट खून का संग्रह किया गया, जो कि अपने आप में एक महान कार्य है। इनरव्हील क्लब मिर्जापुर उन सभी रक्त दाताओं का शुक्रगुजार है, जिन्होंने आज इस रक्तदान में अपनी सहभागिता दी एवं इस कार्य को महादान में परिवर्तित किया।

क्लब अध्यक्षा श्रीमती अपराजिता सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक करवाया गया। उनके साथ सचिव पूजा अग्रवाल जी ने पूरे कार्यक्रम में अपनी भागीदारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब मिर्जापुर की सदस्याये वीना गोयंका, अंजू गोयंका, आरती खंडेलवाल, शालू टंडन ,अंशु शर्मा, जयश्री अग्रवाल, सोनल, शालिनी बरनवाल, अभिलाषा,सलोनी अग्रवाल ,निहारिका सेठ आदि उपस्थित रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!