अभिव्यक्ति

भाजपा सरकार में शिक्षकों के साथ किया धोखाः डा0 सुरेश यादव

0 बूथवार शिक्षकों की भूमिका संवाद से समाधान की ओर पर सपा ने गोष्ठी आयोजित की
मिर्जापुर। 
समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम ’’बुथवार शिक्षकों की भूमिका-संवाद से समाधान की ओर’’ के तहत पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर आयोजित गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 सुरेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षकों को धोखा देने का काम किया।
शिक्षामित्रो की की नौकरी छीनकर उन्हें मानसिक, सामाजिक ओर आर्थिक पीड़ा पहुॅचाने का जो कं्रूर मजाक कर उनके उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होने कहा कि शिक्षामित्रों, वित्त विहीन शिक्षकों, अनुदेशकों, प्रेरकों का परिवार भुखमरी झेल रहा है। हताशा में हजारों की संख्या में शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर चुके है वे आने वाले चुनाव में इसका बदला जरूर लेंगे। 2022 के चुनाव में शिक्षामित्र, शिक्षक, प्रेरक, वित्त विहीन शिक्षक, अनुदेशक सहित प्रदेश की जनता भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगी।
सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में शिक्षा, शिक्षक, छात्र विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने के लिए घर घर, जन जन तक संपर्क एवं संवाद के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करेगें। चुनाव में बूथ स्तर पर जिम्मेदारी संभालने और हर बूथ पर सपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगो से अपील करेंगे।
समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष अमृतलाल यादव ने सपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि एक लाख छिहत्तर हजार शिक्षा मित्रों को नौकरी देने, वित्त विहीन शिक्षकों को 200 करोड़ मानदेय देने, विषय विशेषज्ञ की बहाली, अनुदेशकों, प्रेरकों को उचित मानदेय देने जैसी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि शिक्षक, कर्मचारी, बेरोजगार, किसान, नौजवान सहित सभी वर्गो का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है।
इस अवसर पर अभय यादव, रामगोपाल बिन्द, जमुना प्रसाद गुप्ता, गिरधारी पाल, शैलेष पटेल, राजबहादुर यादव, जीत बहादुर पाल, मुशीलाल, राजेन्द्र प्रसाद, शिबू अंसारी, सुबाष यादव, गणेश यादव, रमेश गोड़, सर्वेश यादव, रणजीत यादव, सोकिम अहमद, अनिल यादव, अशोक मिश्रा, नागेन्द्र तिवारी, श्याम मोहन यादव, अरशद अली, मनोज चौहान, रामजी यादव,  जितेन्द्र यादव, संतोष यादव, मनीष यादव, अंकुर सिंह, अतीक खां, इलियास खां, बब्बूलाल यादव, रामजी चौहान, शराफत उल्ला खां, रामनरेश यादव, शिवकुमार यादव, राजकुमार यादव आदि मौजदू रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!