मिर्ज़ापुर।
जन शिक्षण संस्थान एवं रोटरी /रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल द्वारा नारी सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और उनको रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने की दृष्टि से सुमंगलम पैलेस बिनानी गेस्ट हाउस धुंधी कटरा मिर्जापुर में ‘कौशल उत्सव’ का कार्यक्रम आयोजित गया। इस अवसर पर “युवा वर्ग के लिए रोजगार के अवसर एवं उद्यम का विकास” विषय पर गोष्ठी का आयोजन भी हुआ।
गोष्ठी के आयोजन से पूर्व मेहंदी ,टैटू, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा इसमें प्रतिभाग करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहाकि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल उत्सव के क्रम में जन शिक्षण संस्थान एवं रोटरी तथा रोटरेक्ट क्लब विंध्याचल द्वारा किया जा रहा यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। महिलाओं को सशक्त बनाने के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष संजय सिंह का गहरवार ने कहा कि युवा वर्ग के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु किया जा रहा है यह प्रयास निश्चित तौर पर आने वाले समय में रोजगार की समस्या को खत्म करेगा। सचिव मयंक गुप्ता ने आए हुए अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अखिलेश कुमार शुक्ला ने किया और उन्होंने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोज़गार के अवसर प्रदान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य हैं। जिसके तहत ही उन्हें विभिन्न वर्गों में फ्री प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रोट्रेक्ट अध्यक्ष अपूर्वा शुक्ला, सचिव आदित्य सिंह, सुनील जैन, मुकेश पांडेय, डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ आशा रॉय, डॉ कैलाशपति, व्यापारी नेता उदय गुप्ता ने भी गोष्टी में अपनी बात रखी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नियति अग्रवाल, आशा मिश्रा, प्रियांशु अग्रवाल, साक्षी खत्री, शिवांगी गुप्ता, माहावीर सेठिया, दीपक अगरवाल आदि के साथ सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहे।