0 गरीब कल्याण मेला द्वारा सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुँचे
0 जनसामान्य का सवार्ंगीण विकास ही गरीब कल्याण मेले का उद्देश्य -विधायक चुनार
0 जनपद के सभी विकास खण्डो में आयोजित किया गया गरीब कल्याण मेला
मीरजापुर। एकात्म मानववाद और अन्त्योदय के प्रणेता महान विचारक एवं प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जंयती पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में माल्यापर्ण एवं कोटि-कोटि नमन करते हुये कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुँचाने के लिये गरीब कल्याण मेला का शुभारम्भ किया। इसी क्रम में जनपद के सभी 12 विकास खण्डों में जन प्रतिनिधियो एवं जिला प्रशासन द्वारा गरीब कल्याण मेला बड़े धूम धाम के साथ आयोजित किया गया।
विकास खण्ड नारायनपुर में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, चुनार विधायक अनुराग सिंह एवं ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रकाश सिंह के द्वारा गरीब कल्याण मेला का शुभारम्भ किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने अतिथियो को गरीब कल्याण मेला में लगे सभी विभाग के पटल पर उनके द्वारा लगाये गये प्रदशर्नी एवं उनके कायर्क्रम योजनाओ पर समग्रता से प्रकाश डाला। विधायक एव जिलाधिकारी द्वारा महिला एवं बाल स्टाल पर गोद भराई एवं अन्न प्रासन संस्कार एवं पुष्टाहार किट प्रदान कर आशीर्वाद दिया गया।
जिलाधिकारी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नमन करते हुये कहा कि शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ जन सामान्य तक पहुँचाकर ही हम दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय सपने को साकार कर सकते हैं। समाज में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के जीवन में सवार्ंगीण विकास ही अन्त्योदय उद्देश्य हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, कोविड टीकाकरण, पेंशन स्कीम आदि कल्याणकारी योजनाओं उपादेयता पर प्रकाश डाला।
विधायक चुनार अनुराग सिंह ने कहा कि भारत स्वतंत्र होने के बाद बड़े-बड़े विकास के साथ छोटे-छोटे विकास पर भी हम ध्यान देकर सवार्ंगीण विकास को अवतररित कर सकते हैं। आज सरकार बेटियो के जन्म से विवाह तक के सभी चरणो को विभिन्न योजनाओ द्वारा कुशलता एवं खुशहाली के साथ साकार कर रही हैं। नारायणपुर ब्लाक प्रमुख श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीब मेला द्वारा एक ही छत के नीचे सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी और सुविधा प्राप्त करना एक सराहनीय प्रयास है। जनपद के सभी विकास खण्ड में आयोजित गरीब कल्याण मेला के कायर्क्रम अन्तगर्त प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, व्यक्तिगत शौचालयों के लाभाथिर्यों को स्वीकृति-पत्र का वितरण, निराश्रित महिला पेंशन/दिव्यांग पेंशन/वृद्धावस्था पेंशन, पात्र परिवारो को राशन काडर् तथा खाद्यान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तगर्त पात्र लाभाथिर्यो को सहायता राशि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तगर्त समूहो को सहायता, धात्री महिलाओ व बच्चों का स्वास्थ परीक्षण एवं पोषाहार का वितरण किया गया।
अतिथियो द्वारा कृषि विभाग के द्वारा उपकरण एवं टूल किट वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा विद्याथिर्यों को पुस्तक वितरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तगर्त प्रमाण-पत्र का वितरण, पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग में अच्छे कायर् करने वाले को प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभाथिर्यो को चाभी वितरण, विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल, कान मशीन आदि द्वारा लाभाथिर्यो को उपकरण एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।