0 मीरजापुर जनपद के 233 मरीजों को 3.65 करोड़ और अन्य जनपदों के 55 मरीजों को 1.24 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिली
0 3 मरीजों को 10-10 लाख रुपए व 9 मरीजों को 5 से 9.9 लाख रुपए की सहायता राशि दिलाई गई
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर पिछले पांच वर्षों के दौरान गंभीर तौर से बीमार 288 मरीजों के इलाज के लिए 4.90 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इनमें से 233 मरीज मीरजापुर के और 55 मरीज अन्य जनपदों के रहने वाले हैं। सहायता प्राप्त करने वाले मरीजों में से तीन मरीजों को इलाज के लिए 10-10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके अलावा 9 ऐसे मरीज हैं जिन्हें 5 से 9.9 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर इन मरीजों को इलाज के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष और डॉ.अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना (अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा) के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत दी गई सहायता राशि:
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत गंभीर तौर से बीमार 180 मरीजों को 1.79 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई गई। इनमें से 159 मरीज मीरजापुर जनपद के और 21 मरीज अन्य जनपदों के रहने वाले हैं।
राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत दी गई सहायता राशि:
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की संस्तुति पर राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष के तहत गंभीर तौर से बीमार कुल 106 मरीजों को 3.07 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई गई। इनमें से 72 मरीज मीरजापुर के और 34 मरीज अन्य जनपदों के रहने वाले हैं।
डॉ.अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना:
डॉ.अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना के तहत मीरजापुर जनपद के रहने वाले गंभीर तौर से बीमार 2 मरीजों को 3.52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दिलाई गई।
इन जनपदों के मरीजों को भी दिलाई गई सहायता राशि:
वाराणसी, शाहजहांपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर , जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, सोनभद्र, लखनऊ, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, बस्ती, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, चंदौली, इत्यादि ।
आंकड़ा, एक नजर:
पीएम राष्ट्रीय राहत कोष- 159मरीज -15253500 – 21 मरीज -2657626
राष्ट्रीय आरोग्य निधि कोष-72मरीज-20974000 – 34 मरीज – 9800040
अंबेडकर चिकित्सीय सहायता योजना-2 मरीज-352000 रुपए- 0 – 0
मीरजापुर के कुल 233 मरीजों को दी गई राशि: 36579500 रुपए
अन्य जनपदों के 55 मरीजों को दी गई राशि: 12457666 रुपए
कुल 288 मरीजों को दी गई राशि: 49037166 रुपए