मिर्जापुर

जन-जन तक विधिक सेवा एवं सहायता के लिये जनपद न्यायाधीश ने प्रतिबद्धता जताई

0 आजादी के अमृत महोत्सव में विधिक योजनाओं एवं सहायताओं को साकार करेगा-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

मीरजापुर। 

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमार-प्रथम की अध्यक्षता में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निदेर्श में भारत के स्वतंत्रता के 75वें वषर् के उपलक्ष्य में ’’ अजादी का अमृत महोत्सव’’ कायर्क्रम में विविधक योजनाओ एवं सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं को क्रियान्वयन के लिये गठित समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में अमित कुमार यादव पूणर् कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जिला एवं तहसील स्तर पर गठित समिति दिन प्रतिदिन की विधिक सेवा सम्बन्धी गतिविधियों/कायोर् की समीक्षा करने तथा अधिकाधिक संख्या में आम जन विधिक सेवा/सहायता उपलब्ध कराने तथा विहित समय सीमा में जिले की शत प्रतिशत आबादी को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवाओं की जानकारी सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में गठित समिति प्रतिबद्ध हैं।

 

उन्होनें बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव 02  अक्टूबर 14 नवम्बर तक विभिन्न गतिविधिया संचालित की जायेंगी। 02 अक्टूबर को गाँधी जंयती के साथ मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रभात फेरी के द्वारा विधि जागरूकता का शुभारम्भ किया जायेगा। 03 और 04 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, अस्पताल एवं टीकाकरण केन्द्र पर विधिक सहायता एवं विधिक जागरूकता हेतु कायर्क्रम आयोजित किये जायें।

 

इसी तरह 05 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं गाॅव स्तर पर डोर टू डोर विधिक जागरूकता के साथ आम जन तक विधिक सेवा/सहायता उपलब्ध कराना। स्कूल एवं कालेजों में स्वास्थ सुविधा, बालिका एवं महिलाओं के जागरूकता कायर्क्रम, विश्व छात्र दिवस पर विश्वविद्यालय, कालेजो एवं स्कूलों में विशेष उत्सावधर्न कायर्क्रम, जेल किशोर आश्रय गृह एवं अनाथालय में विधिक जागरूकता एवं सवार्गीण विकास कायर्क्रम, फैक्ट्री एवं श्रमिको के कायर्स्थल पर श्रमिको के संरक्षण एवं सहायता विधिक कायर्क्रम, जन जातियों के संरक्षण एवं सवधर्न कायर्क्रम आदि आम जन के सम्रग विकास एवं उन्नयन के कायर्क्रम संचालित किये जायेंगे।

 

उन्होेने बताया कि विधिक सेवा एवं सहायता के लिये सभी स्तर पर गठित समितियों के द्वारा स्कूल कालेजो के छात्रों, एन0सी0सी0 कैडेट, एन0एस0एस0, आँगनबाड़ी, आशा कायर्कत्री, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी आदि सभी के सामूहिक प्रयास द्वारा कैम्प लगाकर पम्पप्लेट आदि विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जायेगा। मा0 जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में आम जन मानस के विधिक सेवा एवं सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूणर्ता प्रतिबद्ध हैं। हमारा पूरा प्रयास होगा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी अपने योगदान देकर राष्ट्र को प्रगति पथ पर उन्नयन करें।

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस उपाधीक सिटी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कायर्क्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन जन कल्याण अधिकारी, डिस्ट्रिक बार एसोशियन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!