जन सरोकार

रोटरी एवम रोटरेक्ट क्लब के शिविर मे 300 लोगो का हुआ वैक्सिनेशन

० वृद्धाश्रम की माताओं को दरी भेंटकर लिया आशिर्वाद
मिर्जापुर। 
रोटरी क्लब एवम रोटरेक्ट क्लब मिर्जापुर गौरव के संयुक्त तत्वाधान में शहर के मध्य भोला गार्डन में लगातार दूसरी बार शुक्रवार कोवृहद कोविड वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन हुआ, जिसमे 300 लोगो को कोविशिल्ड एवम कोवैक्सिन लगाई गई।
आज ही के दिन दिनांक 1 अक्टुबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पे विंध्याचल स्थित महिला वृद्धाश्रम में रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा सभी माताओं को दरी दी गई एवम माताओं का आशिर्वाद प्राप्त किया।
शहर के समाज सेवी आनद सिंह का योगदान सरहनीय रहा। कार्यक्रम में अध्य्क्ष रो० दीपक कुशवाहा ने कहा क्लब सामाजिक कार्यों में तत्पर है एवम निरंतर ऐसे ही सेवा कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव रो० शिवम् अग्रवाल जी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रो० डा० सुकुमार बागची, रो० अमित आहुजा, रो० अमित सिंह, रो० रवीश अग्रवाल,  रोट्र० शक्ति शर्मा, रोट्र० आशुतोष चौबे, रोट्र० अंजली, रोट्र० अलका आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!