मिर्जापुर

गांधी के सिंद्धांतों को याद कर उनके आदर्शों को अपनाते हुए अपने आचरण एवं स्वभाव में परिवर्तन का संकल्प लिया

मिर्जापुर।
महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर नगर के भटौली रोड स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में उनके जीवन परिचय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया जिसमें बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महात्मा गांधी जी के सिंद्धांतों को याद किया एवं उनके द्वारा बताये गए आदर्शों को अपनाते हुए अपने आचरण एवं स्वभाव में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक आयुष कुमार सर्राफ ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बच्चों ने महापुरुष के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बच्चों ने लोगों से गांधी जी द्वारा बताये गए सत्य, अहिंसा, शाकाहारी भोजन, ब्रह्मचर्य, सादगी, प्रार्थना पर विश्वास, अपरिग्रह, स्वास्थय एवं  स्वच्छता सिद्धांतों को अपनाकर अपने जीवन को श्रेष्ठ एवं बेहतर बनाने का आग्रह किया। गाँधी जी द्वारा देखे गए स्वच्छ भारतवर्ष के सपने को सफल बनाने के लिए बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
बच्चों को सफाई के गुण बताते हुए उन्हें सीख दी गयी की खुले में शौच की प्रवृति को खत्म करें, कचरे को निर्धारित जगह पर ही फेंके, इधर उधर नहीं थूकें, कुछ भी खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं , औरों को भी साफ-सफाई को लेकर जागरुक करते हुए लोगों के सोच में बदलाव लाएं, हमेशा अपने वातावरण एवं आस पास के जगह को स्वच्छ रखें, वसुदैव कुटुम्बकम के भावना को आत्मसार करके जहाँ तक मुमकिन हो साफ सफाई पे विशेष ध्यान दे। चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों को महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बताया। गाँधी जी से स्वच्छता की प्रेरणा लेते हुए बच्चों ने देश के सफाई की जिम्मेदारी लेते हुए व्यक्तिगत रूप से भारत वर्ष को गन्दगी मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
अंत में डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने सबको सत्यमेव जयते के पाठ को पढ़ाते हुए उन्हें जीवन में  सत्य एवं ईमानदारी को अपनाने की अपील की एवं सफल कर्यक्रम के लिए सबको धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर वैशाली श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता, निर्जला मिश्रा, करिश्मा केसरवानी, सपना श्रीवास्तव, साधना तिवारी, महेंद्र गुप्ता, रवि यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!